in

VIDEO : फतेहाबाद में पटवार व कानूनगो एसोसिएशन ने पटवारियों के बारे में वॉयरल सूची पर जताया रोष Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में पटवार व कानूनगो एसोसिएशन ने पटवारियों के बारे में वॉयरल सूची पर जताया रोष  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की एक मीटिंग स्थानीय पटवार भवन में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने की। बैठक में राजस्व पटवारियों को बदनाम करने के लिए जारी वॉयरल सूची की कड़ी निंदा की गई। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री करने में पटवारियों कोई भूमिका नहीं होती।

अब इंतकाल ऑनलाईन दर्ज होकर पटवारियों के पास आती है जिसकी फीस की रसीद भी रजिस्ट्री के समय ई दिशा में ही ले ली जाती है। उन्होंने बताया कि पटवारियों द्वारा निशानदेही भी नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि इस वॉयरल सूची में कई ऐसे पटवारियों के नाम भी शामिल है, जो उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत है जिनका राजस्व रिकार्ड से कोई लेना देना नहीं है।

फिर भी पटवारियों पर रजिस्ट्री, इंतकाल, निशानदेही में पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए गए है। उन्होंने कहा कि वॉयरल सूची में पटवारियों को बदनाम करने की कोशिश की गई है। एसोसिएशन इस पर कानूनी विशेषज्ञों की सलाह लेगी। इस मौके पर पृथ्वी सिंह काकड़, रमेश, चंद्र कंबोज, कृष्ण कुमार, प्रभुराम, कृष्ण कुमार, रूली राम सहित जिलेभर के अनेक कानूनगो व पटवारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Sonipat News: खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा Latest Haryana News

Sonipat News: खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा Latest Haryana News

Inauguration Day, Trump-style: What will happen? Today World News

Inauguration Day, Trump-style: What will happen? Today World News