{“_id”:”678aa534503dcc024307cd44″,”slug”:”two-theft-cases-solved-five-accused-arrested-goods-recovered-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131668-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: चोरी की दो वारदात सुलझीं, पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चोरी के आरोपियों के साथ पुलिस।
सिरसा। सिविल लाइन थाना तथा एवीटी स्टाफ की संयुक्त पुलिस टीम ने सेक्टर 19 में स्थित दो फ्लैट में हुई चोरी की वारदात को सुलझा लिया है। दोनों मामलों में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार करते हुए चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया है।
Trending Videos
सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 में फ्लैट नंबर 112 ए में हुई चोरी के मामले में आरोपी मलकीत उर्फ अजय, लक्खन निवासी सेक्टर 19 और रतन सिंह निवासी कीर्ति नगर को गिरफ्तार किया है। तीनों युवकों की निशानदेही पर चोरी की गई पानी की मोटर, एक साइकिल व गेहूं व सरसों के तीन कट्टे बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 19 में तार चोरी की घटना को सुलझाते हुए दो युवकों रविंद्र और हर्षदीप निवासी सेक्टर 19 को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की निशानदेही पर चोरीशुदा तार बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी।
[ad_2]
Sirsa News: चोरी की दो वारदात सुलझीं, पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद