in

Ambala News: शहर की सड़कें दे रहीं हिचकौले, मरम्मत का पता नहीं Latest Haryana News

Ambala News: शहर की सड़कें दे रहीं हिचकौले, मरम्मत का पता नहीं Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के एसए जैन कॉलेज के पास टूटी पड़ी सड़क। संवाद

अंबाला सिटी। शहर की सड़कें लोगों को हिचकौले दे रही हैं। इन सड़कों की निगम ने अभी तक मरम्मत नहीं कराईं। 2023 में बाढ़ के बाद सड़कों की हालत को सुधारा नहीं किया। बीते वर्ष भी बारिश से शहर में जलभराव हुआ।

Trending Videos

इन सड़कों की हालत को सुधारने के लिए निगम ने कोई वर्कऑर्डर जारी नहीं किया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के बस स्टैंड के सामने सड़क पर गड्ढा बन गया है। सेक्टर-9 में भी सड़कें टूटी हैं और एसए जैन कॉलेज क्षेत्र में भी सड़कों की हालत खराब है। किसी सड़क में गहरे गड्ढे हैं तो कोई सड़क पूरी ही गड्ढों में तबदील हो चुकी है। खास तौर पर इंटरलॉकिंग वाली सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है। यह सड़क तो कई जगहों पर बीच में से ही अंदर धंस गई हैं।

पार्षद हाउस बैठक में भी उठा चुके समस्या

शहर में सड़कों की हालत को सुधारने के लिए पार्षद भी हाउस बैठक में आवाज उठा चुके हैं। हाउस बैठक में अधिकारी कार्य करने का दावा करते हैं, लेकिन इसके बाद फिर काम ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। शहर में 20 वार्ड हैं। इन वार्डों में कई सड़कों की हालत काफी खराब है। शहर के रेलवे स्टेशन के सामने सड़क में काफी गड्ढे हैं। इसी तरह घासमंडी की तरफ भी इंटरलॉकिंग सड़क उबड़-खाबड़ हो गई है। सेक्टर-10 शहीद उधम सिंह चौक से नई अनाज मंडी को आने वाली सड़क टूटी है।

बाढ़ आने से सड़कों की हालत हुई खस्ता

दरअसल, जुलाई 2023 में आई बाढ़ के बाद कई सड़कों की हालत खस्ता हो गई। सेक्टरों में भी बाढ़ का पानी कई दिनों तक जमा होने से सड़कें टूट गई और कई सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए। जलभराव होने से जंडली पुल के पास सड़क टूट गई। यही नहीं कॉलोनियों में भी कई सड़कों को नुकसान हुआ। अब इन टूटी सड़कों पर गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। रात के अंधेरे में तो गड्ढे नहीं दिखते। कई सड़कें ऐसी है, जहां पर सड़क से बजरी निकली है और वहां दोपहिया वाहन से लोग गिर जाते हैं।

वर्जन

शहर में सड़कों की मरम्मत को लेकर 153 वर्कऑर्डर जारी किए गए हैं। कुछ बड़े प्रोजेक्ट को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। इसकी निविदा लगाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।

एलसी चौहान, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम।

[ad_2]

Source link

Ambala News: डोर टू डो कचरा उठान समस्या Latest Haryana News

Ambala News: डोर टू डो कचरा उठान समस्या Latest Haryana News

Jind News: नगर पालिका ने हटवाया अतिक्रमण, सामान जब्त  haryanacircle.com

Jind News: नगर पालिका ने हटवाया अतिक्रमण, सामान जब्त haryanacircle.com