Ambala News: रिक्त सीटों पर 8 से कर सकेंगे आवेदन Latest Ambala News

[ad_1]

Trending Videos



अंबाला सिटी। शहर के राजकीय बहुतकनीकी व कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में मैन्युअल काउंसलिंग के दूसरे दिन दाखिले किए गए। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सभी 8 कोर्स में दाखिले किए गए। इस संस्थान में प्लास्टिक कोर्स को छोड़कर बाकी सभी कोर्स में सीट फुल हो गई हैं। प्लास्टिक कोर्स में मंगलवार तक 22 सीट बची थी। इसी तरह कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में 390 सीट में से 293 सीट पर दाखिला हो चुका है। इन दोनों संस्थानों में बची सीट पर दोबारा से आवेदन फार्म लिए जाएंगे। अभ्यर्थी संस्थानों में बची सीट पर 8 से 12 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 13 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी और 14 अगस्त को मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।

Trending Videos

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा ने बताया कि संस्थान में प्लास्टिक में 22 सीट बची हैं और बाकी सभी कोर्स में सीट भर गई हैं। उन्होंने बताया कि कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने यहां भी दाखिला ले लिया है और वह दूसरे कॉलेज में भी दाखिला ले लेते हैं। ऐसी सीट को चेक कर रद्द किया जाएगा। ऐसे में संस्थान में जो भी सीट खाली होंगी, उन पर दाखिला किया जाएगा।

[ad_2]

Source link