{“_id”:”6789563fa99597a5c3002fad”,”slug”:”case-registered-on-court-order-in-case-of-death-in-road-accident-sonipat-news-c-197-1-snp1003-130935-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: सड़क हादसे में मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 17 Jan 2025 12:25 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
गन्नौर। गांव बेगा में सरकारी अस्पताल के निकट बाइक की टक्कर से घायल साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के बेटे की शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले में कोर्ट के आदेश पर गन्नौर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत में बेगा निवासी तयूब ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को उनके पिता मांगा साइकिल पर अपनी दवा लेने सरकारी अस्पताल जा रहे थे। सरकारी अस्पताल के निकट तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने अपने पिता को गन्नौर उपमंडल अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान उनके पिता की 7 अक्तूबर 2024 को मौत हो गई थी। आरोप है कि थाना गन्नौर में शिकायत देने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब अदालत के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sonipat News: सड़क हादसे में मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज