{“_id”:”678953fe8d6ec574f6050d57″,”slug”:”ten-students-of-the-district-will-participate-in-the-state-level-essay-competition-narnol-news-c-196-1-nnl1003-120296-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जिले के दस विद्यार्थी लेंगे हिस्सा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-04राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यार्थी।
नारनौल। हरियाणा राज्य विज्ञान नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। यह जींद जिले में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
Trending Videos
17 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता में जिले से दस विद्यार्थी भाग लेंगे। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने बताया कि निबंध 800 से 1000 शब्द तक का लिखना होगा। इसमें विद्यार्थी हिंदी व अंग्रेजी में निबंध लिख सकते हैं। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को अपने जिले में चुने गए विषय से अलग विषय पर निबंध लिखना होगा।
राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दस हजार, द्वितीय को आठ हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को छह हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही दस विद्यार्थियों को तीन-तीन हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता हरियाणा में विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में उत्साहित करना और उनकी लेखन क्षमता का विकास करना है।
इंसेट
इन विद्यार्थियों का हुआ चयन
सोनी कक्षा 12वीं पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली, नम्रता कक्षा 11वीं यदुवंशी स्कूल नारनौल, ख्याति कक्षा 11वीं आरपीएस महेंद्रगढ़, कोमल कक्षा 12वीं सूरज स्कूल महेंद्रगढ़, मानसी कक्षा 12वीं ओयसिस स्कूल नारनौल, रितु कक्षा 12वीं श्रीकृष्ण स्कूल भुंगारका, खुशी कक्षा 12वीं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धोलेड़ा, सुहानी कक्षा 10वीं आरपीएस नारनौल, खुशबू कक्षा 10वीं बीआर आदर्श स्कूल सेहलंग, नेहा कक्षा 10वीं मॉडर्न स्कूल भोजावास आदि शामिल हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जिले के दस विद्यार्थी लेंगे हिस्सा