[ad_1]
भिवानी के गांव खानक में युवा एकता संगठन ने करीब चार माह से गांव खानक की प्रमुख मांगों को लेकर जारी धरना समाप्त हो गया। एडवोकेट हरिसिंह सांगवान ने धरने का करवाया समापन।
युवा एकता संगठन के प्रधान बादल ने कहा की गांव की पांच मुख्य मुख्य समस्या पानी, स्वास्थ्य, प्रदूषण, टायर फैक्ट्री, खेल व शिक्षा को लेकर करीबन चार महीना से गांव खनक में धरना प्रदर्शन दे रहे हैं।
कमेटी के सदस्यों ने कहा की गांव में पीने के पानी की कमी होने के कारण टैंकरों द्वारा दिन में लगभग 40 हजार का गांव में पानी आता है, एक महीने में लगभग 12 लाख का पानी हो जाता है। इसके अलावा गांव में पीएचसी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जाए, गांव में एक स्टेडियम बनवाया जाए और उसमें सिंथेटिक ट्रैक स्थापित किया जाए, और टायर फैक्ट्री है उसको या तो बंद किया जाए या फिर कहीं और शिफ्ट किया जाए इसको लेकर गांव में बहुत ही ज्यादा प्रदूषण होता जा रहा है।
इन मांगों को लेकर हमें पिछले करीब 4 महीनों से गांव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही गांव खानक में धरने पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के निर्देश अनुसार तोशाम से भाजपा संयोजक हरिसिंह सांगवान वीरवार को गांव खानक धरने पर पंहुचे। हरिसिंह सांगवान ने धरने पर पहुंचकर युवा एकता संगठन खानक के सदस्यों से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की फोन पर बात करवाई और समस्याओं से अवगत करवाया। प्रधान बादल ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को मांगों के बारे में अवगत करवाया।
बताया गया कि इन मांगों में से ज्यादातर मांगे पूरी हो चुकी हैं और एक दो मांगे जो बची हुई थी उनको जल्दी से जल्दी करवाने का आश्वासन दिया। तोशाम से भाजपा संयोजक हरिसिंह सांगवान के नेतृत्व में धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में करीब चार माह से खानक में चल रहे धरने का भाजपा संयोजक ने कराया समापन