[ad_1]
एसएसपी नानक सिंह जानकारी देते हुए।
पटियाला के गांव माडू में गुंडा टैक्स की वसूली का मामला सामने आया है। यहां गांव पुल से गुरजने वाले लोगों से 200 रुपए तक वसूले जा रहे थे। इस संबंधी एक वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पटियाला जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन लोगों के खिला
.
गांव की पंचायत की भूमिका की जांच शुरू
पिछले कुछ दिनों से माडू पुल पर लोगों से जबरदस्ती वसूली की जा रही है। इसका प्रशासन ने संज्ञान लिया है। एसएसपी नानक सिंह बताया सरपंच व पंचायत की भूमिका की जांच इसलिए की जा रही है। क्योंकि वीडियो में कहा गया है पंचायत ने वहां पर टोल प्लाजा लगाना है। यह टोल प्लाजा अवैध तरीके से चल रहा था। उन्होंने दावा किया है कि आगे भी इस तरह का मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टैक्सी वाले ने बनाया था वीडियो
गांव के पुल से गुजरने वाले लोगों को जबरन वसूली के बारे में जानकारी हो गई थी। ऐसे में एक टैक्सी चलाने वाले को जब रोका गया तो उसने चालाकी से वसूली करने वालों का वीडियो बना लिया। यह दो लोग थे, जो कि उसे रोकते ही कहते हैं कि अगर पुल से जाना है तो 200 रुपए अदायगी करनी होगी। वे दलील देते हैं कि यह गांव की पंचायत का फैसला है। इसे आज ही लागू किया गया है। इस पर कार सवार सवाल पूछता है कि आखिर पेमेंट कब तक ली जाएगी। उनका कहना था कि आदेश जारी है। इसके बाद यह मामला प्रशासन तक पहुंचा। इसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
[ad_2]
पटियाला में गुंडा टैक्स वसूली पर बड़ा एक्शन: पुलिस ने तीन पर दर्ज किया केस, पंचायत के नाम पर हो रही थी वसूली – Punjab News