in

Fatehabad: मंगेतर को डीजे पर नहीं नाचने दिया तो युवक को बुरी तरह से पीटा, 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज Haryana Circle News

Fatehabad: मंगेतर को डीजे पर नहीं नाचने दिया तो युवक को बुरी तरह से पीटा, 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद सदर थाना
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद के गांव करनोली में शादी समारोह में मंगेतर को डीजे पर नहीं नाचने दिया तो युवकों ने युवक को बुरी तरह से पीट दिया। युवक को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। घटना दो जनवरी की बताई जा रही है। मामले में सिरसा के संगर साधा निवासी प्राची के ब्यान पर पुलिस ने आरोपी गांव करनोली निवासी सोनू, मुकेश, बिल्लू, संगर साधा निवासी गोबिंद, सोनू व अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Trending Videos

शिकायत में प्राची ने बताया कि दो जनवरी को अपने ननिहाल करनोली में शादी समारोह में आया था। यहां मामा के लडक़े की शादी थी। शादी में मंगेतर भी आई हुई थी। जो कि सभी के साथ डांस कर रही थी। कुछ समय बाद मंगेतर ने डांस करना बंद कर दिया। इस दौरान मेरे साथ डीजे पर नाच रहे आरोपी सोनू, मुकेश, बिल्लू, गोबिंद, सोनू, अजय मंगेतर को डीजे पर नाचने के लिए कहने लगे तो उसने मना कर दिया।

इस बात का उसने लडक़ा विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उसे परिवार के लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने अब मामला  दर्ज करके जांच शुरू की है।

[ad_2]

Karnal News: घरौंडा में 20 करोड़ से बनेगी नई आईटीआई Latest Haryana News

Karnal News: घरौंडा में 20 करोड़ से बनेगी नई आईटीआई Latest Haryana News

इस बार महाकुंभ कई मायने में अविस्मरणीय : पियूष मुनि Latest Haryana News

इस बार महाकुंभ कई मायने में अविस्मरणीय : पियूष मुनि Latest Haryana News