[ad_1]
मानव अधिकारों का किसी भी कीमत पर हनन नहीं होने दिया जाएगा। समाज में हर व्यक्ति के लिए अधिकार निर्धारित किए गए हैं, जिनसे कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए। इस विषय को गंभीरता से लेकर जिले के अधिकारियों को कार्य करना होगा। यह निर्देश हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने दिए।
वे वीरवार को पिपली पैराकीट में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां पर चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा और आयोग के सदस्य कुलदीप जैन, दीप भाटिया का प्रोटोकॉल के अनुसार स्वागत किया गया। चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने अधिकारियों को मानव अधिकार के नियमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में भिखारियों, होम शैल्टर, ओल्डेज होम, रैन बसेरा, अस्पतालों में मरीजों सहित अन्य वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहिए और नियमानुसार सभी को उनके हक मिलने चाहिए और किसी भी व्यक्ति को प्रताड़ित ना किया जाए, इस विषय को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा।
जिला जेल का किया निरीक्षण
चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने इस दौरान जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में बंद बंदियों, महिला बंदियों, अस्पताल, लाइब्रेरी, कैंटीन, रसोई घर सहित अन्य सभी कक्षों का बारीकी से अवलोकन किया। बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने पीने के पानी, खाने की गुणवत्ता, शौचालयों की सुविधा सहित अन्य विषयों का बारीकी से जायजा लेने के बाद जेल प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए कि जो भी खामियां है उसे नियमानुसार जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। बंदी मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। इसके बाद चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का भी दौरा किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आयोग के संयुक्त रजिस्ट्रार अरुण ठाकुर, आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना जनसंपर्क अधिकारी डाॅ.पुनीत अरोड़ा उपस्थित थे।
गुणवत्ता को जांचने के लिए चखा जेल के मैस के खाने का स्वाद
चेयरमैन ने जिला कारागार की मैस में बंदियों के लिए बने खाने की गुणवत्ता को चैक करने के लिए खाने का स्वाद चखा और कहा कि खाने की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
उन्होंने जिला कारागार में महिला बंदियों की शिल्पकला के हनुर को भी देखा और कहा कि इस शिल्पकला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस शिल्पकला को बढ़ावा देना चाहिए।
ओल्डेज होम और होम शैल्टर तक जाने के लिए लगाए जाए साइन बोर्ड
चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा जहां-जहां पर ओल्डेज होम, होम शैल्टर और रैन बसेरा है। इन तक जरूरतमंद लोग पहुंचे, इसके लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने चाहिए। इन सभी जगहों पर नियमानुसार तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए।

[ad_2]
VIDEO : हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन पहुंचे कुरुक्षेत्र, बोले- मानव अधिकारों का किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा हनन