[ad_1]
{“_id”:”678967d6d482358c430e7e2f”,”slug”:”follow-up-drug-smuggler-on-seven-day-remand-ambala-news-c-36-1-amb1001-136115-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फॉलोअप : सात दिन के रिमांड पर नशा तस्कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![फॉलोअप : सात दिन के रिमांड पर नशा तस्कर Follow up: Drug smuggler on seven day remand](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/12/ambala_1634043240.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
अंबाला। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6-7 से पकड़े गए नशा तस्कर को वीरवार कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे सात दिन के रिमांंड पर लिया गया है। आरोपी के साथियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी ने छापेमारी शुरु कर दी है। जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बुधवार को आरोपी को मुखबिर की सूचना पर छह किलो 805 ग्राम चूरापोस्त के साथ पकड़ा था। इस दौरान उसके कब्जे से सागर मध्यप्रदेश से अजमेर राजस्थान और अजमेर से अंबाला जंक्शन के दो रेल टिकट मिले थे। आरोपी चूरापोस्त को ट्रॉली बैग में लेकर आया था। उसे पश्चिम एक्सप्रेस से पंजाब जाना था। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी पहले भी चूरापोस्त लेकर अंबाला आ चुका है और वो इसे पंजाब में सप्लाई करता था। उसे प्रत्येक डिलीवरी के 1500 से दो हजार रुपये तक मिलते थे। मुख्य आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश शुरु कर दी गई है।
[ad_2]
Source link