{“_id”:”67896a68d8057222ab04cdf5″,”slug”:”security-arrangements-could-not-be-made-in-the-night-food-street-goods-worth-two-lakhs-stolen-again-ambala-news-c-36-1-amb1001-136069-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: नाइट फूड स्ट्रीट में नहीं हो पाए सुरक्षा के प्रबंध, दो लाख का सामान फिर चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी में गांधी मैदान के पास निर्माणाधीन नाइट फूड स्ट्रीट में की गई तोड़फोड़। संवाद
अंबाला। अंबाला छावनी में निर्माणाधीन नाइट फूड स्ट्रीट में दूसरी बार चोरी हो गई। चोर दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में निर्माण एजेंसी के ठेकेदार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। चोरों ने बड़े आराम से इस चोरी को अंजाम दिया। पहले उन्होंने एक तरफ आग लगाई और फिर शौचालयों सहित दुकानों के आगे लगाए गए लोहे के एंगल, पाइप आदि के सामान चुरा लिया।
Trending Videos
चोरी के कारण नाइट फूड स्ट्रीट का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, अब ठेकेदार को दुकानों के अंदर लगाया गया सामान, शटर और मुख्य गेट के चोरी होने का डर सता रहा है। ऐसे में लाखों रुपये की लागत से निर्माणाधीन नाइट फूड स्ट्रीट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि अंबाला-जगाधरी रोड पर चौबीस घंटे वाहनों का आवागमन रहता है और पुलिस की गाड़ियां भी घूमती रहती हैं।
दिसंबर में हुई थी पहली चोरी
नाइट फूड स्ट्रीट में पहले भी चोरी हो चुकी है। इस संबंध में छह दिसंबर को ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस दौरान चोरी किए गए सामान की कीमत 4.50 लाख रुपये दर्शाई गई थी। वहीं इस संबंध में ठेकेदार ने नगर परिषद के अधिकारियों को भी लिखित तौर पर जानकारी दी थी और चौकीदार लगाने की गुहार लगाई थी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की आपसी मंत्रणा जरूर हुई लेकिन चौकीदार की व्यवस्था नहीं हो पाई। इस कारण नववर्ष 2025 के जनवरी माह में दो लाख रुपये के सामान की दूसरी चोरी हो गई।
86 लाख हो चुके खर्च
लोगों को एक ही छत के नीचे स्वादिष्ट व्यंजन परोसने की योजना को हरी झंडी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी थी। उनके निर्देश पर ही गांधी मैदान के साथ बंदी पड़ी सब्जी मंडी को नए सिरे से तैयार किया गया। इसकी निविदा एक करोड़ की थी लेकिन ठेकेदार ने इस कार्य को 86 लाख रुपये में पूरा कर दिया। इसके बाद इसके विस्तार को लेकर दोबारा से योजना तैयार की गई। इसका खर्च चार करोड़ आया। अब इसकी निविदा लगाई है लेकिन काम सिरे चढ़ने से पहले ही लगातार हो रही चोरियों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
नाइट फूड स्ट्रीट में हुई चोरी की जानकारी मिली है। दो बार यह घटना हो चुकी है। इस संबंध में संबंधित विभाग से जानकारी मांगी गई है और उन्हें सुरक्षा के बंदोबस्त करने के लिए कहा गया है। इसमें पुलिस की भी मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं।
सतिंद्र सिवाच, एसडीएम अंबाला कैंट।
अंबाला छावनी में गांधी मैदान के पास निर्माणाधीन नाइट फूड स्ट्रीट में की गई तोड़फोड़। संवाद
अंबाला छावनी में गांधी मैदान के पास निर्माणाधीन नाइट फूड स्ट्रीट में की गई तोड़फोड़। संवाद