{“_id”:”67895d32f22e2d9015071b29″,”slug”:”the-road-to-bahal-committee-office-and-grain-market-shop-is-in-bad-condition-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-128656-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बहल कमेटी कार्यालय व अनाज मंडी की दुकान का रास्ता बदहाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
पानी की निकासी नहीं होने से बदहाल सब्जी मंडी की ओर जाने वाले कमेटी कार्यालय के साथ लगता रास्ता।
बहल। कस्बे की नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय व अनाज मंडी की दुकान नंबर 21 के बीच का रास्ता लंबे समय से बदहाल है। लंबी दूरी तक इस रास्ते पर पानी जमा होने से कीचड़ फैला हुआ है। जहां से आवागमन पूरी तरह से बाधित है। निर्माणाधीन सब्जी मंडी व दूरभाष केंद्र को जाने के लिए यही आम रास्ता है। विभाग इसे सही करवाने की जहमत नहीं उठा रहा है।
Trending Videos
कमेटी कार्यालय व दूसरी तरफ दुकानों की साइड ऊंची होने के कारण यह रास्ता काफी नीचा है। पहले बारिश आने पर यह रास्ता खराब होता था, पर अब मंडी में पानी की निकासी नहीं होने के कारण सारा पानी इस रास्ते पर जमा हो रहा है। इस वजह से यह रास्ता हर समय पानी से लबालब रहता है। नई बनने वाली सब्जी मंडी व दूरभाष केंद्र में जाने के लिए लोग इसी रास्ते से आना जाना करते हैं पर रास्ता खराब होने के कारण लोग दूसरे रास्ते ही आ जा रहे हैं। लोगों ने अनेक बार इस मार्ग को सुधारने की अपील की है पर कोई समाधान नहीं हुआ।
नागरिक राजेश अग्रवाल, शिवकुमार ने कहा कि कस्बे की सब्जी मंडी कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। लेकिन सब्जी मंडी में जाने वाले इस मार्ग की हालत खराब है। मंडी बोर्ड द्वारा इस मार्ग को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। मंडी प्रशासन लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को अविलंब सही करवाए व पानी की निकासी का सही प्रबंध करें।
हमने इस मार्ग के अलावा तीन अन्य रास्तों को सुधारने का एस्टीमेड बनाकर विभाग को भेजा हुआ है। जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी तो इसे सही करवा दिया जाएगा। मंडी बोर्ड का प्रयास है कि मंडी परिसर के सभी रास्तों को सही करवाया जाए ताकि किसान व आमजन को कोई परेशानी न हो।
-गौरव, जेई, कृषि विपणन बोर्ड।
मंडी में कमेटी कार्यालय के पास का रास्ता काफी समय से खराब है। यह रास्ता लोगों के सब्जी मंडी व दूरभाष केंद्र में जाने के लिए मुख्य रास्ता है। मंडी बोर्ड को इस रास्ते को सही करवाना चाहिए ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।
-नवीन, बहल।
यह मार्ग पिछले काफी सालों से खराब है। इस पर गंदे पानी का जमाव है जिससे हर समय बदबू उठती रहती है। मंडी बोर्ड ने इसे सही करवाने के लिए कभी प्रयास नहीं किया जबकि यह मंडी का सब्जी मंडी में जाने का सुगम मार्ग है।
-लक्ष्मण सैनी, बहल।
[ad_2]
Bhiwani News: बहल कमेटी कार्यालय व अनाज मंडी की दुकान का रास्ता बदहाल