in

Haryana Cabinet: 23 जनवरी को सचिवालय में होगी कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर Chandigarh News Updates

Haryana Cabinet: 23 जनवरी को सचिवालय में होगी कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर Chandigarh News Updates

[ad_1]


हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग
– फोटो : PTI/File

विस्तार


हरियाणा सरकार ने 23 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। वीरवार सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग सकती है। हरियाणा का बजट सत्र फरवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा। इसके लिए विधानसभा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विधानसभा की ओर से बजट सत्र से पहले सभी विधायकों के लिए ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनिंग सत्र के दौरान विधायकों को बजट सत्र के दौरान विधायी कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

Trending Videos

दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालने वाले सीएम नायब सिंह सैनी का वित्त मंत्री के तौर पर पहला बजट है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बजट की तैयारियों में जुटे हैं। वह अब तक उद्योगपतियो, स्टार्टअप उद्यमियों, सीए, किसान और युवाओं से मुलाकात कर उनके सुझाव ले चुके हैं। वहीं, आम लोगों से भी राय मांगी गई है। अब तक 1400 से ज्यादा सुझाव आ चुके हैं। इनमें सोशल सेक्टर, अर्थव्यवस्था से संबंधित सबसे ज्यादा सुझाव दिए गए हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, इनमें कुछ सुझावों पर सरकार विचार कर रही है। पिछले बजट में भी लोगों की ओर से आए सुझावों को बजट में शामिल किया गया था। उधर, मंत्रिमंडल की बैठक में कई और प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। पिछले दिनों सरकार ने कई फैसले लिए हैं, उन फैसलों पर भी मुहर लगाई जा सकती है।

[ad_2]
Haryana Cabinet: 23 जनवरी को सचिवालय में होगी कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र की तारीख पर लग सकती है मुहर

Charkhi Dadri News: बौंदकलां खंड के गांवों को कम पानी मिला  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बौंदकलां खंड के गांवों को कम पानी मिला Latest Haryana News

Does ‘blood money’ have a legal standing? | Explained Today World News

Does ‘blood money’ have a legal standing? | Explained Today World News