अक्षय कुमार ने उठाई फोटोग्राफर की चप्पल:फिल्म रिलीज से पहले हाजी अली दरगाह पहुंचे, रेनोवेशन के लिए दिए सवा करोड़ रुपए Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक इवेंट से एक्टर का वीडियो वायरल है जिसमें वो एक पैपराजी को उसकी चप्पल उठाकर देते नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो को देखकर जहां एक तरफ फैंस अक्षय के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

फिल्म 'खेल खेल में' का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय ने एक फोटोग्राफर को उसकी चप्पल उठाकर दी।

फिल्म ‘खेल खेल में’ का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय ने एक फोटोग्राफर को उसकी चप्पल उठाकर दी।

यूजर्स ने इस वीडियो पर अक्षय को ट्रोल किया।

यूजर्स ने इस वीडियो पर अक्षय को ट्रोल किया।

अक्षय के इस जेस्चर की कुछ यूजर्स ने तारीफ भी की।

अक्षय के इस जेस्चर की कुछ यूजर्स ने तारीफ भी की।

हाजी अली दरगाह भी पहुंचे
इसी बीच अक्षय मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह भी पहुंचे। एक्टर ने वहां दरगाह के रेनोवेशन में 1 करोड़ 21 लाख रुपए भी दान दिए।

इस बात की जानकारी हाजी अली ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद अहमद ताहिर ने एक स्टेटमेंट जारी करके दी।

इससे पहले एक्टर हाजी अली दरगाह पहुंचे।

इससे पहले एक्टर हाजी अली दरगाह पहुंचे।

अक्षय को बताया सच्चा मुंबईकर
इस स्टेटमेंट में ताहिर ने लिखा, ‘हाजी अली दरगाह का रेनोवेशन जारी है। इसी बीच पद्मश्री और एक सच्चे मुंबईकर अक्षय कुमार ने बड़ी गर्मजोशी और भक्ति के साथ सबसे पहले रिस्पॉन्ड किया। गुरुवार को उन्होंने दरगाह के रेनोवेशन की जिम्मेदार उठाते हुए 1 करोड़ 21 लाख रुपए डोनेट किए।’

अक्षय के पैरेंट्स के लिए दुआ करी
इस स्टेटमेंट में आगे लिखा गया- ‘इस माैके पर हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के मैनेजिंंग ट्रस्टी सुहैल खंडवानी और उनकी टीम ने अक्षय का स्वागत किया। हमने अक्षय के पेरेंट्स स्वर्गीय अरुणा भाटिया और स्वर्गीय हरि ओम भाटिया के लिए दुआ की।’

हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी और उनकी टीम के साथ दुआ करते अक्षय।

हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी और उनकी टीम के साथ दुआ करते अक्षय।

केरल लैंडस्लाइड में डोनेट ना करने पर हुए ट्रोल
दरगाह पर सवा करोड़ डोनेट करने की खबर सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय को ट्रोल भी किया। एक यूजर ने पूछा- ‘आपने केरल लैंडस्लाइड पीड़ितों को दान क्यों नहीं दिया’। वहीं कुछ यूजर्स ने इस डोनेशन के पीछे की वजह भी फिल्म प्रमोशन बताई।

दरगाह में डोनेशन देने पर भी अक्षय को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

दरगाह में डोनेशन देने पर भी अक्षय को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

इससे पहले अक्षय ने मुंबई में अपने घर के बाहर भी लोगों को लंगर खिलाया था। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

इससे पहले अक्षय ने मुंबई में अपने घर के बाहर भी लोगों को लंगर खिलाया था। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

‘स्त्री 2’ से क्लैश होगी ‘खेल खेल में’
वर्कफ्रंट पर अक्षय की अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ है जो 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ के साथ रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान और एम्मी विर्क जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्म 'खेल खेल में' का पोस्टर।

फिल्म ‘खेल खेल में’ का पोस्टर।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अक्षय कुमार ने उठाई फोटोग्राफर की चप्पल:फिल्म रिलीज से पहले हाजी अली दरगाह पहुंचे, रेनोवेशन के लिए दिए सवा करोड़ रुपए