{“_id”:”67880e3e756213447503732d”,”slug”:”one-died-and-another-got-injured-in-a-road-accident-charkhi-dadri-news-c-21-hsr1020-545818-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत, दूसरा घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 16 Jan 2025 01:06 AM IST
बास। गांव कापड़ों के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान रवि की मौत हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
पुलिस को दिए बयान में सुनील ने बताया कि वह गांव कापड़ों का रहने वाला है और मजदूरी करता है। 12 जनवरी को दोस्त कापड़ों निवासी रवि के साथ रात करीब 8 बजे खेड़ी चौपटा से गांव जा रहे थे। बाइक रवि चला रहा था। बरवाला मार्ग ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तो कापड़ों की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने सीधे बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरो ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बाद में रवि के परिजन उसे हिसार एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत, दूसरा घायल