{“_id”:”678809c8c1528602c101767b”,”slug”:”the-villages-of-baundkalan-block-got-less-water-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-129914-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: बौंदकलां खंड के गांवों को कम पानी मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाैंदकलां की नहर।
चरखी दादरी/बौंदकलां। अंतिम नहरी बारी पर बौंदकलां खंड के गांवों को कम पानी मिला। आलम यह रहा कि तीन दिन ही नहर में पानी छोड़ा गया और परिणामस्वरूप गांवों में बने जलघरों के टैंक खाली रह गए। टैंकों तक पर्याप्त मात्रा में पानी न पहुंचने के कारण जनस्वास्थ्य विभाग 13 गांवों में नलकूप का पानी पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बौंदकलां डिस्ट्रीब्यूटरी में पर्याप्त पानी मंगवाने की मांग की है।
Trending Videos
खंड के गांवों में अधिकतर समय पेयजल संकट गहराया रहता है। खंड में कई बड़े गांव हैं। बौंदकलां और रानीला गांव की आबादी ही करीब 32,000 है। ज्यादातर गांव तीन से पांच हजार आबादी वाले हैं। वहां भी अक्सर पेयजल संकट बना रहता है। इस बार तो खंड के 13 गांवों में सर्दी के मौसम में भी पेयजल संकट है।
डीसी मुनीश शर्मा मंगलवार रात रानीला पहुंचे तो उनके सामने पेयजल संकट संबंधी सबसे अधिक शिकायतें आईं। किसी ने नहरी पानी की तो किसी ने पेयजल पाइपलाइन की कमी दूर करवाने की मांग की। शिकायतें सुन कर डीसी ने सकारात्मक रवैया अपनाया और जनस्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द पेयजल समस्याओं का समाधान करवाने के निर्देश भी दिए।
बौंदकलां खंड में 24 गांव हैं। इनमें से 13 गांवों के करीब 40,000 लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। करीब दस हजार घरों में रोजाना आपूर्ति करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त नहरी पानी नहीं है। इस कारण नलकूप का पानी देना पड़ रहा है। बौंदकलां निवासी दीपक, सुमित, नरेश, मनजीत, पवन, पूजा, रानी देनी, ममता और कृष्णा आदि ने बताया कि नलकूप का पानी किसी काम में प्रयोग नहीं कर सकते। अंतिम नहरी बारी भी न के बराबर रही और जलघर के टैंक ही पानी से लबालब नहीं हो पाए। इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को पेयजल संकट के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
नहरी पानी कम मिलने से राशनिंग की जा रही है। फिलहाल नलकूप का मिश्रित पानी की 13 गांवों में आपूर्ति हो रही है। नहर में पानी आने के बाद ही समस्या का स्थायी समाधान संभव है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: बौंदकलां खंड के गांवों को कम पानी मिला