{“_id”:”6787fd980eb9af80100ede15″,”slug”:”one-arrested-with-10-kg-208-grams-of-poppy-husk-sirsa-news-c-128-1-sir1002-131559-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: 10 किलो 208 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 15 Jan 2025 11:55 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त के दौरान वाणिज्य भवन क्षेत्र से एक व्यक्ति को 10 किलो 208 ग्राम डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी रामनगरिया के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सेल टीम गश्त के दौरान वाणिज्य भवन सिरसा की तरफ जा रहे थी। इसी दौरान पुलिस को सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। व्यक्ति ने सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक घबराकर गया और वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति का काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 किलो 208 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sirsa News: 10 किलो 208 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार