in

Kurukshetra News: डेयरी में आग से दो पशु झुलसे, 20 को मशक्कत के बाद निकाला Latest Kurukshetra News

[ad_1]

बाबैन। इंदिरा कालोनी में देर रात अचानक एक पशु डेयरी में आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दो पशुओं झुलस गए, जबकि डेयरी में बंधे करीब 20 पशुओं को धुएं के गुबार के बीच से मुश्किल से निकाला गया।

Trending Videos

डेयरी मालिक डाॅ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह देर रात करीब साढे़ गयारह बजे डेयरी से घर गया था और उस समय सब ठीक-ठाक था। करीब दो बजे अचानक पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि डेयरी से धुआं उठ रहा है। वह आनन-फानन में पहुंचा तो आग भड़क चुकी थी। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो कुछ देर बाद गाड़ी पहुंची। तीन गाड़ियों के जरिए मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।

उन्होंने बताया कि आग लगने से 10 से 15 ट्राली भूस, 10 कट्टे फीड, 10 कट्टे चोकर, पांच कट्टे बिनौला खल, 10 चने के छिलका, पंखा व पशुओं की दवाइयां जलकर राख हो गई हैं। आशंका है कि आग कूलर में शॉट सर्किट होने के कारण लगी है। उन्होंने बताया कि डेयरी में 22 दूध देने वाले पशु बंधे थे, जिनमें से दो पशुओं को आग की लपटों से नुकसान हुआ है, जबकि अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

[ad_2]
Kurukshetra News: डेयरी में आग से दो पशु झुलसे, 20 को मशक्कत के बाद निकाला

Kurukshetra News: सड़क हादसे में कैंटर चालक की गई जान Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: 20 दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला शुरू Latest Kurukshetra News