in

अंतिम पंघाल की बहन को खेल गांव में पुलिस ने क्यों पकड़ा? वीडियो बनाकर बताई पूरी सच्चाई, लोगों से की ये अपील Today Sports News

[ad_1]

अंतिम पंघाल ने गुरुवार को उनकी बहन द्वारा खेल गांव में उनके मान्यता कार्ड से एंट्री लेने से जुड़े विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा है। अंतिम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा है कि बुधवार को मुकाबला गंवाने के बाद उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी और इसी कारण वह अनुमति लेकर अपनी बहन के पास होटल में चली गईं थी, जहां पर उनको अपने सामान की जरूरत थी, जोकि ओलंपिक खेल गांव में थे, इस वजह से उनकी बहन उनका मान्यता कार्ड लेकर विलेज में गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूछताछ के लिए उनकी बहन को पुलिस स्टेशन ले गईं थी। उनसे कोई पूछताछ नहीं है। वहीं कैब ड्राइवर से हुए झगड़े को लेकर भी उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया है।

कुश्ती में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्की की येतगिल जेनिप से 0-10 से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई। अंतिम पंघाल ने गुरुवार को वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”मैं पेरिस में यहां ओलंपिक खेलने आई थी लेकिन बुधवार को अच्छा दिन ना होने और बाउट अच्छे से ना लड़ने की वजह से मैं हार गई। कल से ये बातें चल रही हैं कि अंतिम की बहन को पुलिस पकड़कर ले गई या मुझे ले गई है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है, कल जब मैं बाउट हार गई थी तो मुझे बहुत ज्यादा बुखार हो गया था।

अंतिम ने कहा, ‘’मेरी बहन मुझे होटल में बुला रही थी और मैंने अपने कोच से परमिशन ले ली थी और यहां आने के बाद मुझे अपने सामान की काफी जरूरत थी और वहां पहुंचने पर मैं सो गई थी। इस बीच मेरी बहन मेरा मान्यता कार्ड लेकर खेल गांव पहुंच गई। वहां पर उसने पूछ लिया कि ये मेरी बहन का मान्यता कार्ड है और उसकी तबीयत खराब है क्या मैं उसका सामान ले सकती हूं। उन्होंने कार्ड देखा और ले लिया है और वैरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। सिर्फ मेरी बहन पुलिस स्टेशन लेकर गईं थी। वो भी वैरिफिकेशन के लिए। चेक करने के बाद उसे वापस भेज दिया था।”

उन्होंने आगे कहा, ”कुछ लोग बोल रहे हैं कि कोच ने कैब वाले के साथ लड़ाई की है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि मैं बाउट हार गई थी इसलिए कोच भी काफी दुखी हो गए थे। मेरी तबीयत खराब थी तो मैं होटल चली गईं थी। कोच भी होटल आने वाले थे और हमने ही कोच की कैब बुक थी। होटल आने के बाद लैंग्वेज अलग होने के कारण दिक्कत आई। हमने कहा कि हम होटल रूम में जाकर यूरो लेकर आएंगे, अभी हमारे पास नहीं है। मेरे एक कोच ऊपर गए यूरो लेने के लिए। लेकिन रूम ऊपर होने की वजह से थोड़ा टाइम लग गया और इसी वजह से कैब ड्राइवर से बहस हो गई थी। जितनी बातें फैलाई जा रही हैं ऐसा कुछ नहीं हुआ था। फेडरेशन में मैंने फोन किया था कि मैं वापस इंडिया जाऊंगी तो उन्होंने मेरा टिकट कर दिया था। आप सबसे मैं विनती करती हूं आप लोगों ऐसी अफवाहें ना फैलाई पहले ही मेरा दिन खराब रहा है।”

[ad_2]
अंतिम पंघाल की बहन को खेल गांव में पुलिस ने क्यों पकड़ा? वीडियो बनाकर बताई पूरी सच्चाई, लोगों से की ये अपील

Motorola Edge 50 की पहली सेल, मिल रहा हजारों का डिस्काउंट Today Tech News

Motorola Edge 50 की पहली सेल, मिल रहा हजारों का डिस्काउंट Today Tech News

गोल्ड नहीं आया तो क्या… राज्यसभा जाएंगी विनेश फोगाट; क्या चल रही है तैयारी! Latest Haryana News