[ad_1]
Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को हरियाणा के सड़कों पर कैद किया गया. यहां एक ऐसी गाड़ी सड़कों पर दौड़ती नजर आई कि लोग हैरान रह गए.
भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां के लोग कभी-कभी ऐसा टैलेंट दिखाते हैं कि सब हैरान रह जाते हैं. कई बार तो अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. आपने भारतियों के जुगाड़ के कई नमूने तो देखे ही होंगे लेकिन किसी ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि यहां के लोग दो अलग-अलग कार को भी एक कर सकते हैं. जब हरियाणा की सड़कों पर एक अनोखी गाड़ी दौड़ती नजर आई, तब लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.
आपने वैगन आर तो देखी ही होगी. भारत के मीडिल क्लास लोगों के बीच ये कार काफी मशहूर है. अपनी क्वालिटी और कीमत की वजह से ये कार लोगों की पसंदीदा रही है. वहीं थार की भी अपनी अलग पहचान है. लोग टशन में थार की सवारी करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी थैगन आर के बारे में सुना है? हरियाणा की सड़कों पर जब ये थैगन आर दौड़ती नजर आई तो सब हैरान रह गए.
दिखा अजीबोगरीब नजारा
सोशल मीडिया पर हरियाणा की सड़कों पर कैद एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में शख्स ने वैगन आर और थार को एक कर दिया. जहां कार का निचला हिस्सा वैगन आर का था वहीं ऊपरी हिस्सा थार का था. ये कार बेहद आराम से सड़कों पर दौड़ रही थी. आपने कई तरह के कस्टमाइज कार देखे होंगे. लेकिन ये थैगन आर सबका बाप निकला.
[ad_2]