in

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल में बंद रही चार विशेषज्ञों की ओपीडी, वापस लौटे मरीज Haryana Circle News

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल में बंद रही चार विशेषज्ञों की ओपीडी, वापस लौटे मरीज  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नाग​रिक अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन करवाते हुए मरीज

फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में मंगलवार को चार विशेषज्ञों की ओपीडी बंद रही। इसके चलते अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को वापस लौटना पड़ा। अस्पताल में मंगलवार को चर्म रोग, मनोरोग, टीबी रोग और कान-नाक गला रोग विशेषज्ञ की ओपीडी बंद रही। अस्पताल में आमतौर पर रोजाना 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है, लेकिन विशेषज्ञ न आने के कारण करीब 450 ही रही।

Trending Videos

अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को संबंधित विशेषज्ञ न होने के चलते ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर से वापस लौटा दिया गया। अस्पताल में रोजाना चर्म रोग विशेषज्ञ की 120 से 150 तक की ओपीडी होती है। इसके अलावा इन दिनों वायरल केस बढ़ने के कारण टीबी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी भी 100 से 120 तक पहुंच रही है। उपचार के लिए आई शास्त्री नगर निवासी कविता ने कहा कि चर्म रोग विशेषज्ञ के पास आई थी, लेकिन न होने के कारण उसे दोबारा आना होगा। कान के उपचार के लिए आए माजरा निवासी राहुल ने कहा कि कई दिनों से चक्कर काट रहा है, लेकिन विशेषज्ञ छुट्टी पर है।

नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों की प्रशासन फ्लू कॉर्नर में स्क्रीनिंग कर रहा है। खांसी-जुकाम मरीज को सामान्य उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर किसी को सांस लेने और बुखार है तो विशेषज्ञ के पास भेजा जा रहा है। नागरिक अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. बुधराम का कहना है कि एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट कर रखा है। इसके चलते फ्लू कॉर्नर शुरू किए गए हैं।

फ्लू कॉर्नर में की जा रही है स्क्रीनिंग : मित्तल

एचएमपीवी को लेकर विभाग ने अलर्ट कर रखा है और एडवाइजरी भी जारी कर रखी है। लोगों से अपील है कि वह एडवाइजरी का पालन करें। विभाग की तरफ से अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर बनाए गए है जहां पर स्क्रीनिंग की जा रही है।

– डॉ. विष्णु मित्तल, जिला महामारी रोकथाम विशेषज्ञ


[ad_2]

Fatehabad News: फिरनियां होंगी जगमग, जिले के 35 गांवों में पांच करोड़ की लागत से लगेंगी स्ट्रीट लाइट  Haryana Circle News

Fatehabad News: फिरनियां होंगी जगमग, जिले के 35 गांवों में पांच करोड़ की लागत से लगेंगी स्ट्रीट लाइट Haryana Circle News

Hisar News: देह व्यापार के आरोप में होटल से विदेशी युवती पकड़ी, वीजा अवधि मिली समाप्त  Latest Haryana News

Hisar News: देह व्यापार के आरोप में होटल से विदेशी युवती पकड़ी, वीजा अवधि मिली समाप्त Latest Haryana News