{“_id”:”6786abe41f12cdf31809eda9″,”slug”:”10-police-teams-conducted-a-search-operation-raided-the-houses-of-people-involved-in-drug-smuggling-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131512-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: पुलिस की 10 टीमों ने चलाया सर्च अभियान, नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के घरों में दी दबिश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सर्च अभियान के तहत घर में तलाशी लेता पुलिसकर्मी। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली पुलिस की 10 टीमों ने डबवाली शहर के विभिन्न वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सर्च अभियान चलाया। टीमों ने नशा तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के घरों पर दबिश दी। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त 172 लोगों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) के तहत हिरासत में लिया है, जबकि 6 लोगों को मादक पदार्थ तस्करी, शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम ठगी और लड़ाई-झगड़े के मामलों में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। नशा के सौदागरों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सर्च अभियान का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के नशे का कारोबार करने वाले तथा आपराधिक किस्म के लोगों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायतों व आमजन के सहयोग से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। अब तक जिले के 48 गांव तथा डबवाली व कालांवाली शहर के 8 वार्ड नशे से तौबा कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करों की सूचना बेखौफ होकर मोबाइल नंबर 7082014523, 01668299100 पर फोन, एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है। उन्होंने आमजन से आह्वान है कि वे अपनी गली, गांव तथा मोहल्ले की पूरी जिम्मेदारी का संकल्प लेते हुए डबवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि समाज को पूरी तरह से नशामुक्त एवं अपराध मुक्त किया जा सके।
[ad_2]
Sirsa News: पुलिस की 10 टीमों ने चलाया सर्च अभियान, नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के घरों में दी दबिश