[ad_1]
चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सियासी पासे फैंक रही है. ऐसे में प्रदेश में हरियाणा में नए जिले बनाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है. हांसी, गोहाना,असंध और डबवाली चार जिले बनाने को लेकर लगातार लोग लामबंद हो रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं. हरियाणा सरकार ने भी लोगों की मांग को देखते हुए एक कमेटी बनाई हुई है, जिसका अध्यक्ष कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया है. अध्यक्ष के साथ तीन अन्य मंत्री जेपी दलाल वित्त मंत्री ,सुभाष सुधा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री और पंचायत एवं विकास मंत्री महिपाल ढांडा शामिल है. अब लोगों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा है.
मंगलवार को डबवाली जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोगों ने कमेटी के चेयरमैन कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर से उनके निवास पर मुलाकात की और साथ ही उन्हें जिला बनाने के लिए पूरी विस्तृत जानकारी के साथ एक ज्ञापन भी सौंपा. जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा का कहना है कि मनोहर सरकार पुलिस जिला तो डबवाली को बना चुकी है, लेकिन पूर्ण रूप से जिले की दर्जा उन्हें दिया जाए. यही मांग को लेकर वह कंवरपाल गुर्जर से मिले थे.
शर्मा ने बताया कि कंवरपाल गुर्जर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही जिला बनाने को लेकर बैठक की जाएगी और सभी मापदंडों को देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. कंवरपाल गुर्जर ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला बनाने को लेकर हमारे पास चार जगह से प्रस्ताव आए हुए हैं. जिला बनाने को लेकर कल हमारी बैठक होनी थी, लेकिन वह किसी वजह से स्थगित हो गई. अब आगे जल्द ही बैठक करेंगे और एक बैठक नहीं, जितनी भी बैठक करनी पड़े, उसके बाद सभी मापदंडों को देखकर जिला बनाने का फैसला लिया जाएगा.
भाजपा ने छह साल पहले बनाया था जिला
गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार तेजी से काम लगातार कर रही है और किसी भी चीज को चुनाव को देखते हुए नहीं करती है. हम हर फैसला जनता के हित को देखते हुए लेते हैं. गौरतलब है कि साल 2017 में हरियाणा में 22वां जिला भाजपा सरकार ने बनाया था और वह चरखी दादरी था. अब एक बार फिर से नए चार जिलों को बनाने की चर्चा लगातार चल रही है. डबवाली और हांसी को बीजेपी सरकार पहले ही पुलिस जिला बन चुकी है, यहां एसपी तैनात हैं, लेकिन दोनों जिलों के साथ-साथ असंध और गोहाना की भी मांग है कि उन्हें भी जिला बनाया जाए.
Tags: Haryana Assembly Election 2019, Haryana news live, Haryana News Today, Punjab haryana news live
[ad_2]
Source link