{“_id”:”678557892180a0e5fb0615a8″,”slug”:”the-company-will-manage-kalpana-chawla-park-under-ppp-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-127778-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: कल्पना चावला पार्क को पीपीपी के तहत संभालेगी कंपनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर का कल्पना चावला पार्क। संवाद
टोहाना। शहर में कल्पना चावला पार्क को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड (पीपीपी) पर जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग ने टेंडर खोल दिया है। जिसे मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है।
Trending Videos
सोनीपत की कंपनी के नाम टेंडर जारी किया है। कंपनी को 4 लाख रुपये प्रति वर्ष कल्पना चावला पार्क व 5 लाख रुपये सालाना बलियाला हेड को दिया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत अनुबंधित कंपनी को 5 साल के लिए दिया जाएगा। टेंडर के तहत कंपनी पार्क में कई तरह के झूले लगाएगी। लोगों के खाने-पीने व खरीदारी करने के लिए कैफे व शॉप खुलेगी तथा स्विमिंग पूल में बोट भी चलाई जाएंगी। इसके अलावा अनुबंधित कंपनी अपने मुताबिक यहां पर विभिन्न तरह के गेम्स भी लगा सकती है। अनुबंध के तहत कंपनी यहां पर पार्क का रखरखाव, साफ-सफाई, बिजली पानी तथा सुरक्षा मुहैया करवानी होगी।
-उड़नपरी के नाम से कल्पना चावला पार्क को बनाया गया है। नगर परिषद को इसकी सुंदरता के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि आमजन को इसका लाभ मिले।
– रमन भाटिया, स्थानीय निवासी
-इस पार्क की देखरेख न होने के चलते हालत बदतर हो चुके हैं, अब विभाग को इसकी ओर ध्यान देना ताकि लोग फिर से यहां आ सके।
-अमित कुमार, स्थानीय निवासी
–
कल्पना चावला पार्क में दिन के समय जुआरी व रात के समय शराबियों का कब्जा हो जाता है। पार्क को सुंदर बनाए रखने के लिए विभाग को जरूरी कदम उठाने चाहिए।
– मुकेश कुमार, स्थानीय निवासी
–
पीपीपी मोड को लेकर टेंडर प्रक्रिया की गई थी। जिसमें एक कंपनी ने आवेदन किया था। जिसको अप्रूवल के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है, जल्द वर्क आर्डर किया जाएगा।
-श्याम ढींगरा, कार्यकारी अभियंता नहरी विभाग टोहाना।