in

Ambala News: बच्चियों की हत्यारन निकली मां Latest Ambala News

[ad_1]

अंबाला सिटी। पूत कपूत सुना है पर न माता सुनी कुमाता… इसके विपरीत एक महिला ने अपनी ही दो बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर रोजाना की तरह काम पर चली गई। पांच दिन की जांच के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पत्रकारवार्ता में मंगलवार को एएसपी सृष्टि गुप्ता ने वारदात का खुलासा किया, हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि वाल्मीकि बस्ती में 31 जुलाई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अमायरा-7 और योगिता-11 की हत्या कर दी गई थी। दोनों बच्चियों के गले पर निशान थे और एक बच्ची के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने बच्चियों के दादा वेदप्रकाश की शिकायत पर सुबह घर पर आकर झगड़ा करने वाले विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोप था कि विकास सुबह घर पर आकर दादा से मारपीट कर गया था। पुलिस को दी शिकायत में दादा वेदप्रकाश ने बताया था कि सुबह आठ बजे बच्चियों के पिता सोनू और भाई सौरभ कहीं चले गए थे। घर पर दोनों बच्चियों के अलावा कोई नहीं था। करीब एक घंटे बाद जब सौरभ घर पर आया तो देखा कि दोनों बच्चियां सीढि़यों पर मृत अवस्था में पड़ी थीं। विकास से सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस की जांच परिजनों पर आकर टिक गई। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे और फिर फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के बाद मां ने भी अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी मां ने प्रथम दृष्टया तीन लड़कियों के कारण परिजनों की ओर से दिए जाने वाले ताने को हत्या का कारण बताया है, हालांकि हकीकत क्या है। इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है। एएसपी के अनुसार, रिमांड पर पूछताछ के बाद हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

पहले छोटी बेटी और फिर बड़ी को उतारा मौत के घाट

पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्यारोपी मां ने पहले छोटी बेटी अमायरा-7 की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की थी। इस दौरान बड़ी बेटी योगिता-11 ने उसे देख लिया। इसके बाद आरोपी मां ने बड़ी बेटी की भी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर काम पर चली गई। दोबारा घर पर लौटने के बाद वह बेटियों की मौत पर विलाप कर बेसुध होने का ढोंग करती रही। यही नहीं मोबाइल स्टेटस पर भी दोनों बच्चियों की फोटो लगाकर भी उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

[ad_2]

Source link

Ambala News: मकान से सामान गायब, दी शिकायत Latest Ambala News

Ambala News: शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट करने व चाकू मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Ambala News