in

Kurukshetra News: पुलिस से मुठभेड़, गोली मारकर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर पकड़ा Latest Kurukshetra News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। ढांड रोड पर भाखड़ा नहर के समीप एसटीएफ अंबाला की टीम ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। इस दौरान बदमाश अमित उर्फ मित्ता (28) निवासी कौल जिला कैथल की टांग में गोली लगी। टीम ने बदमाश को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अस्पताल में थाना केयूके पुलिस की एक टीम बदमाश की निगरानी के लिए तैनात कर दी गई है।

Trending Videos

पुलिस के मुताबिक गत माह सेक्टर-तीन में रहने वाले वीजा एजेंट वैभव शर्मा से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने वालों बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। मांग पूरी न होने पर उन्होंने वैभव शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच एसटीएफ अंबाला कर रही थी। मामले की जांच करते एसटीएफ अंबाला ने तीन आरोपी राकेश निवासी इब्राहिम मंडी करनाल, राहुल राणा व हरजीत सिंह निवासी सांभली जिला करनाल को गिरफ्तार को पकड़ा था।

आरोपी राकेश को वैभव से रंगदारी के 50 लाख रुपये में से पांच लाख रुपये लेते हुए एसटीएफ अंबाला ने पकड़ा था जबकि राहुल राणा और हरजीत को राकेश की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी गैंग के लिए रुपये इकट्ठा करने का काम करते थे। इस मामले में फरार चल रहे अमित के पीछे टीम कभी से लगी हुई थी।

सोमवार रात को टीम ने अमित को भाखड़ा नहर के पास घेर लिया। इसी दौरान आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली मारकर टीम ने उसे काबू कर लिया। उधर, सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे।

डीएसपी ने अमित को गोली लगने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बदमाश की एसटीएफ अंबाला से मुठभेड़ हुई थी। उल्लेखनीय है कि वैभव शर्मा नए बस अड्डे के पास वीजा एजेंट का काम करता है। पिछले दिनों उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। उसके बाद वैभव शर्मा की सुरक्षा में पुलिस की ओर से दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

[ad_2]
Kurukshetra News: पुलिस से मुठभेड़, गोली मारकर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर पकड़ा

शेख हसीना ने जिसे सेनाध्यक्ष बनाया, क्या उसने दिया धोखा:भारत ने 12 महीने पहले किया था अलर्ट; बांग्लादेश में अब सेना की क्या भूमिका होगी Today World News

शेख हसीना ने जिसे सेनाध्यक्ष बनाया, क्या उसने दिया धोखा:भारत ने 12 महीने पहले किया था अलर्ट; बांग्लादेश में अब सेना की क्या भूमिका होगी Today World News

मदरसे को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने, पुलिस के छूटे पसीने, महिलाएं-बच्चे अंदर बंद Latest Haryana News