in

अब मोहाली में शोरूम का लेंटर गिरा: एक व्यक्ति की गई जान, आठ लोग कर हे थे काम, जेबीसी की मदद से निकाला – Punjab News Chandigarh News Updates

अब मोहाली में शोरूम का लेंटर गिरा:  एक व्यक्ति की गई जान, आठ लोग कर हे थे काम, जेबीसी की मदद से निकाला – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के सेक्टर-118 में निर्माणधीन शोरूम के लेंटर से फंसे लोगों को निकालते हुए।

#

पंजाब के मोहाली में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन शोरूम की दूसरी मंजिल का लेंटर गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान जसविदंर सिंह (41) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच

.

जेसीबी की मदद से घायलों को निकाला

जानकारी के मुताबिक मोहाली में टीडीआई सिटी सेक्टर-118 में शोरूम बन रहे थे। यहां पर फर्स्ट फ्लोर से दूसरे फ्लोर का लेंटर डाला जा रहा था। साइट पर लोग व मिस्त्री समेत आठ लोग काम कर रहे थे। तभी अचानक लेंटर गिर गया। साइट पर दहशत मच गई। कुछ लोग मलबे में दब गए। इसके बाद जेसीबी की मदद से लोगों को निकाला गया। जहां डॉक्टरों ने जसविंदर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकियों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्‌टी मिल गई।

#

घायलों को लेकर जाती एंबुलेंस

हादसे मे घायल

हादसे मे घायल

ट्राइसिटी में तीसरा बड़ा हादसा

ट्राइसिटी में इस तरह इमारत गिरने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 21 दिसंबर को मोहाली के सोहाना में एक इमारत गिरी थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसमें अंबाला का रहने वाला अभिषेक व हिमाचल की रहने वाली एक युवती शामिल थी। इसके बाद से 6 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में 50 साल पुरानी मल्टी स्टोरी इमारत गिर गई थी। हालांकि इमारत को पहले ही अनसेफ घोषित किया हुआ था। इमारत पूरी तरह खाली करवाई गई थी। साथ ही इमारत गिरने े समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

[ad_2]
अब मोहाली में शोरूम का लेंटर गिरा: एक व्यक्ति की गई जान, आठ लोग कर हे थे काम, जेबीसी की मदद से निकाला – Punjab News

iPhone 15 हुआ OnePlus 12 से भी सस्ता, Republic Day Sale में औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 15 हुआ OnePlus 12 से भी सस्ता, Republic Day Sale में औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

लॉटरी के लालच में दी जरूरी डिटेल, शाम होते-होते लग गया लाखों का चूना, नई तरह के Scam से ऐसे बचे Today Tech News

लॉटरी के लालच में दी जरूरी डिटेल, शाम होते-होते लग गया लाखों का चूना, नई तरह के Scam से ऐसे बचे Today Tech News