[ad_1]
फोटो संख्या:72- अंतर विश्वविद्यालय स्टार्टअप प्रतियोगिता में सम्मानित हकेवि स्वयंसेवक–स्रोत- ह
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तीन स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर विश्वविद्यालय स्टार्टअप प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय के तीनों स्वयंसेवकों को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने तीनों स्वयंसेवकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डाॅ. प्रदीप कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग में अध्ययनरत हर्ष गोस्वामी, शिक्षक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत खुशी वर्मा व नेहा पांडे ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित अंतर विश्वविद्यालय स्टार्टअप प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तीनों स्वयंसेवकों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कुलपति , एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डाॅ. प्रदीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. नीलम, डॉ. मुकेश उपाध्याय, डाॅ. युधवीर एवं अपने मार्गदर्शक फार्मास्यूटिकल साइंस विज्ञान के सहायक आचार्य डाॅ. मनीषा पांडे एवं डाॅ. रोहित कुमार वर्मा को देते हुए कहा कि उनसे मिली प्रेरणा से ही यह सफलता संभव हुई।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: स्वयंसेवकों को स्टार्टअप प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान