in

मां को भगवान मानता था ये सुपरस्टार, चरण धोकर पीता था पानी, पत्नी बोली थीं- ऐसा पति.. – India TV Hindi Latest Entertainment News

मां को भगवान मानता था ये सुपरस्टार, चरण धोकर पीता था पानी, पत्नी बोली थीं- ऐसा पति.. – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
अपनी मां से बहुत प्यार करते थे गोविंदा

गोविंदा 90 के दशक के टॉप स्टार्स में से रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। एक समय पर बॉलीवुड में उनका सिक्का चलता था। गोविंदा को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। गोविंदा का उनकी मां को लेकर प्यार भी जगजाहिर है। खुद अभिनेता भी कई बार अपनी मां का जिक्र कर चुके हैं और बता चुके हैं कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। गोविंदा अपनी मां से बहुत प्यार करते थे और मां में ही उनकी दुनिया बसती थी। गोविंदा की पत्नी सुनीता भी इस बारे में कई बार बात करती नजर आ चुकी हैं। एक बार कपिल शर्मा के शो में भी सुनीता ने गोविंदा और उनकी मां के बीच के प्यार को लेकर बात की थी।

मां के भक्त थे गोविंदा

गोविंदा अपनी मां को भगवान की तरह पूजते थे और उनका बहुत सम्मान करते थे। सुनीता ने कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और उनकी मां से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। उन्होंने गोविंदा के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘जब गोविंदा के साथ शादी करके घर आई तो उन्होंने मुझे साफ कह दिया था कि मेरे घर में मेरी मां की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। मैं भी गोविंदा के प्यार में डूबी थी और उफ्फ तक नहीं किया। मुझे गोविंदा के लिए हर बंदिश स्वीकार थी।’

पति मिले ना मिले, बेटा गोविंदा जैसा ही चाहिएः सुनीता

सुनीता ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था- ‘गोविंदा अगर इस दुनिया में सबसे ज्यादा किसी को प्यार करते थे तो वो उनकी मां थीं। मैंने उनसे अच्छा बेटा आज तक नहीं देखा। वो अच्छे पति हैं, लेकिन बेटे सबसे अच्छे। बेटा इनके जैसा ही होना चाहिए। इनके जैसा बेटा नसीब से मिलता है। मैंने आजतक पूरी दुनिया में गोविंदा जैसा बेटा नहीं देखा। मैं तो चाहती हूं कि अगले जन्म में गोविंदा ही मेरा बेटा बने। अगले जन्म में मुझे ऐसा पति मिले या ना मिले, बेटा जरूर ऐसा ही चाहिए। गोविंदा अपनी मां के इतने बड़े भक्त थे कि  अपने जन्मदिन पर वह उनके चरण धोकर पानी पिया करते थे।’

मशहूर गायिका थीं गोविंदा की मां

बता दें, गोविंदा के पिता अरुण आहुजा खुद भी जाने-माने एक्टर थे और और उनकी मां निर्मला एक मशहूर गायिका थीं। हालांकि, अब गोविंदा की मां इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अभिनेता आज भी अपनी मां को याद करते हैं और उनका जिक्र करने से कभी पीछे नहीं हटते। अभिनेता अक्सर कई मौकों पर अपनी दिवंगत मां को याद करते दिखाई देते रहते हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
मां को भगवान मानता था ये सुपरस्टार, चरण धोकर पीता था पानी, पत्नी बोली थीं- ऐसा पति.. – India TV Hindi

खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

Iranian Army takes delivery of 1,000 new drones Today World News

Iranian Army takes delivery of 1,000 new drones Today World News