[ad_1]
पुलिस हिरासत में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छह साल से सरकारी स्कूलों से इन्वर्टर व बैटरी चोरी की वारदात अंजाम दे रहे चोर गिरोह को पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने काबू किया है। कब्जे में ली गई गाड़ी से 10 कट्टे बैटरी से निकली गई प्लेट के मिले। पूछताछ में आरोपियों ने 66 वारदात का खुलासा किया है, जिनमें से 24 वारदात अकेले रोहतक जिले में की गई हैं, जबकि बाकी झज्जर, भिवानी, हांसी, जींद, बहादुरगढ़ व पानीपत की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चार एक ही गांव लाखनमाजरा व एक कहानौर का रहने वाला है। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
[ad_2]
छह साल में 66 वारदातें: रोहतक में चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरकारी स्कूलों को बनाते थे निशाना