in

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत-पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड, किसने जीते हैं ज्यादा मैच – India TV Hindi Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत-पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड, किसने जीते हैं ज्यादा मैच – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
बाबर आजम और रोहित शर्मा

India vs Pakistan Head To Head In Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट लोकप्रिय है, जब भी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला होता है, तो दोनों देश के फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। अब फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। ये महामुकाबला 23 फरवरी को यूएई के दुबई में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसमें भारत के सभी मैच यूएई में हो रहे हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कैसा रिकॉर्ड है। 

पाकिस्तान ने जीते हैं ज्यादा मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है और दो बार भारत ने बाजी मारी है। इस तरह से देखें तो पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में मैच जीतने के मामले में भारत से आगे है। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार सबसे ज्यादा सालती रही होगी। जब फाइनल में पाकिस्तान ने उसे 180 रनों से शिकस्त दी थी। इस मैच में फखर जमां ने 114 रनों की पारी खेली थी। 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस 2013 में जीता था पहला मुकाबला 

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला साल 2004 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में मोहम्मद युसुफ ने 81 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला साल 2009 में हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली थी। तब भारतीय टीम ने मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। 

दोनों टीमें जीत चुकी हैं चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2002 की ज्वाइंट विनर बनी थी। तब फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था, जिसमें दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब इंग्लैंड को हराकर जीता था। भारत ने अभी तक दो बार और पाकिस्तान ने एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। 

यह भी पढ़ें: 

‘डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो’, इस प्लेयर का 2 साल पुराना पोस्ट वायरल; 664 के औसत से ठोक रहा रन

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अमेरिका से हार गई न्यूजीलैंड की टीम, हो गया बड़ा उलटफेर

Latest Cricket News



[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत-पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड, किसने जीते हैं ज्यादा मैच – India TV Hindi

स्मृति ईरानी होंगी दिल्ली चुनाव में बीजेपी की CM फेस? जानें सोशल मीडिया क्या बताई वजह Politics & News

स्मृति ईरानी होंगी दिल्ली चुनाव में बीजेपी की CM फेस? जानें सोशल मीडिया क्या बताई वजह Politics & News

अदरक खाने से भी ब्लड प्रेशर को कर सकते हैं कंट्रोल, जानिए किन बीमारियों है फायदेमंद? Health Updates

अदरक खाने से भी ब्लड प्रेशर को कर सकते हैं कंट्रोल, जानिए किन बीमारियों है फायदेमंद? Health Updates