in

Pen से भी पतला होगा OPPO का नया स्मार्टफोन! इस दिन होने वाला है लॉन्च, जानें डिटेल्स Today Tech News

Pen से भी पतला होगा OPPO का नया स्मार्टफोन! इस दिन होने वाला है लॉन्च, जानें डिटेल्स Today Tech News

[ad_1]

OPPO Find N5: ओप्पो फाइंड N5 हाल ही में चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुए ओप्पो फाइंड N3 का अगला वर्जन हो सकता है. यह एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में आने की उम्मीद है. हालांकि ओप्पो ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक हालिया लीक में यह दावा किया गया है कि फाइंड N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन हो सकता है.

लॉन्च से जुड़ी जानकारी

Weibo पर Smart Pikachu नामक टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो फाइंड N5 फरवरी में चीन में लॉन्च हो सकता है. इसका कोडनेम “Haiyan” बताया जा रहा है. दावा है कि यह फोन जुलाई तक बाजार में बिना किसी बड़े प्रतिस्पर्धी के छाया रहेगा.

संभावित फीचर्स

इसमें हासलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है. फोन सैटेलाइट कम्युनिकेशन को भी सपोर्ट कर सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. साथ ही, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. फाइंड N3 (11.7mm) की तुलना में यह अधिक पतला होगा. यह एक नए और टिकाऊ इंडस्ट्रियल डिज़ाइन के साथ आ सकता है और IPX8 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग प्राप्त होने की संभावना है.

सबसे पतला Foldable Smartphone

एक अन्य टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, फाइंड N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा. इसे टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश किया जा सकता है. एक पुरानी लीक में इसका मोटाई लगभग 9.xmm होने का दावा किया गया है. फोन की अन्य जानकारियां जल्द ही सामने आ सकती हैं. इसके साथ ही यह बेहद ही पतला स्मार्टफोन होने वाला है. माना जा रहा है कि यह पेन से भी पतला स्मार्टफोन होने वाला है. इतना ही नहीं इस फोन में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

सस्ता हो गया OnePlus का ये स्मार्टफोन! मिलती है 5500mAh की दमदार बैटरी, जानें ऑफर डिटेल्स

[ad_2]
Pen से भी पतला होगा OPPO का नया स्मार्टफोन! इस दिन होने वाला है लॉन्च, जानें डिटेल्स

Turkiye detains 2013 bombing suspect inside Syria Today World News

Turkiye detains 2013 bombing suspect inside Syria Today World News

BSNL के 425 दिन वाले प्लान ने दिलाई करोड़ों यूजर्स को राहत – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के 425 दिन वाले प्लान ने दिलाई करोड़ों यूजर्स को राहत – India TV Hindi Today Tech News