
[ad_1]


संयुक्त किसान मोर्चा, हिसार ने सोमवार 13 जनवरी को हिसार,आदमपुर और हांसी तहसील के मुख्यालयों पर राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति ड्राफ्ट की प्रतियां जलाई।
किसान मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने ब्लाक व तहसील स्तर पर कृषि बाजार निति की प्रतियां जलाई।संयुक्त किसान मोर्चा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने की अपील करता है। बीजेपी सरकार जल्द एमसपी सहित किसानों की सभी मांगे मानकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाएं।जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार तुरंत परस्पर विरोधी संगठनों से बातचीत शुरू करे।
संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार ने लघु सचिवालय हिसार के गेट के सामने कृषि बाजार निति की प्रतियां जलाई जिसकी अध्यक्षता शमशेर नंबरदार व डॉक्टर करतार सिवाच ने की ।संचालन सोमवीर चौधरी वास व रमेश मिरकां ने किया। नई कृषि विपणन नीतियों की प्रतियां जलाई गई। संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा की किसान कर्ज के बोझ से दब रहे हैं और केंद्र सरकार नए सिरे से नई कृषि विपणन नीतियों के सहारे किसान को फिर बर्बाद करना चाहती है इसके विरोध में किसानों ने कृषि विपणन नीतियों की प्रतियां जलाई और नए आंदोलन का आगाज किया।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में संयुक्त किसान मोर्चा ने जलाई राष्ट्रीय कृषि विपणन की प्रतियां