in

ससुर ने 23 वर्षीय को बहू को मार डाला, फिर खुद ही पुलिस को किया फोन Latest Haryana News

[ad_1]

गुरुग्राम.  हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में 23 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है. ससुर ने महिला की दुपट्टे से गला दबाकर बेरहमी से हत्या की गई है. महिला के शव को गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 7 स्थित उसके घर से बरामद किया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोप है कि महिला के ससुर ने ही पहले वारदात को अंजाम दिया और फिर खुद ही पुलिस को कॉल की.

गुरुग्राम पुलिस की मानें तो महिला की पहचान 23 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है. वह अपने पति और दो बच्चों के साथ सेक्टर 7 स्थित घर में रहती थी. इस घर में उसका ससुर भी रहता था और ससुर ने ही गुरुग्राम पुलिस को महिला की हत्या की जानकारी दी थी. जब गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का पति और ससुर वहीं पर मौजूद थे. दोनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि महिला के चाल चलन से ससुर और उसका पति नाखुश थे और इसके चलते आए दिन घर में झगडा होता था. मंगलवार सुबह भी जब पति पत्नी पार्क घूमने गए तो दोनो में पार्क में ही झगड़ा हो गया, जिसकी जानकारी मृतक के ससुर को गई थी. जैसे ही अनिता घर पर आई तो उसके ससुर देवेंद्र ने पहले उस पर लाठी डंडे से वार किया और फिर मुंह को पॉलिथीन से बांध कर गला दबा कर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

न्यू कॉलोनी थाना SHO राजेश ने बताया कि  मंगलवार 12 बजे के करीब सूचना मिली है. महिला की लाश घर में मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. ससुर और पति को डिटेन किया गया है. महिला सोनीपत के जौली गांव की रहने वाले हैं और महिला के परिवार को सूचना दी गई है और उनके बयान पर भी आगे की कार्यवाही की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 06:50 IST

[ad_2]

Source link

Ambala News: दो बेटियों की हत्या के बाद दूसरों की आंखों में धूल झोंकती रही ज्योति Latest Ambala News

Haryana: पूर्व मंत्री विज ने अधिकारियों को लगाई फटकार, नहीं दे सके खर्च संबंधी सही ब्यौरा, तीन दिन का दिया समय Latest Ambala News