in

बेहद खूबसूरत है AI रोबोट ‘ARIA’! इंसानों जैसी है खासियत, लागत जान उड़ जाएंगे होश Today Tech News

बेहद खूबसूरत है AI रोबोट ‘ARIA’! इंसानों जैसी है खासियत, लागत जान उड़ जाएंगे होश Today Tech News

[ad_1]

AI ARIA: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पूरी दुनिया में तेजी से विस्तार कर रहा है. एआई की मदद से अब कई सारे काम आसान हो चुके हैं. इसी कड़ी में बता दें कि अब एआई की मदद से एक बेहद खूबसूरत एआई रोबोट को तैयार किया गया है. इसका नाम आरिया रखा है. दरअसल, अमेरिका की टेक कंपनी रियलबोटिक्स ने एक अनोखा AI रोबोट गर्लफ्रेंड तैयार किया है. इस रोबोट की खास बात यह है कि इस बिलकुल इंसानों की तरह ही बातचीत करती है. साथ ही ये अपने इमोशन्स भी साझा कर सकती है. कंपनी का दावा है कि आरिया एक भरोसेमंद साथी की तरह हमेशा आपके साथ रहेगी.

ARIA की खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरिया को असली इंसानों जैसा अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह न केवल आपके चेहरे के एक्सप्रेशन्स की नकल कर सकती है, बल्कि इंसानों जैसी प्रतिक्रियाएं भी देती है. इतना ही नहीं, इस रोबोट को इंसान अपने अनुसार से इसकी सूरत को बदल भी सकते हैं. इसकी मदद से यह इसे एक पर्सनलाइज्ड अनुभव बनाता है.

कीमत 

जानकारी के मुताबिक, आरिया की कीमत $175,000 (करीब 1.5 करोड़ रुपये) रखी गई है, जो इसे एक लग्जरी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट बनाती है. हालांकि, कंपनी ने इसे तीन वर्जन में पेश किया है. इसमें बस्ट मॉडल जिसकी कीमत $10,000, मॉड्यूलर वर्जन जिसकी कीमत $150,000 और स्टैंडिंग मॉडल जो रोलिंग बेस के साथ है जिसकी कीमत $175,000 है, शामिल है.

सोशल मीडिया और चर्चा

एक सोशल मीडिया यूजर ने आरिया का वीडियो शेयर करते हुए इसे “महिला रोबोट साथी” भी कहा है. वहीं, रियलबोटिक्स के सीईओ एंड्रयू किगुएल ने बताया कि उनकी कोशिश ऐसे रोबोट बनाने की है, जो इंसानों से अलग न महसूस हों. इसके साथ ही आरिया की कीमत पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ का कहना है कि 1.5 करोड़ रुपये में एक शानदार फ्लैट खरीदा जा सकता है, जबकि कुछ ने इसे असली गर्लफ्रेंड से कम खर्चीला बताया. आरिया न केवल तकनीक के क्षेत्र में एक क्रांति है, बल्कि इंसानों और रोबोट्स के बीच जुड़ाव का एक नया उदाहरण भी पेश करती है. हालांकि, इसकी कीमत और उपयोगिता को लेकर लोगों की राय अलग-अलग है.

यह भी पढ़ें:

क्या आपको पता है SIM Card साइड से क्यों कटा होता है? ये होती है वजह

[ad_2]
बेहद खूबसूरत है AI रोबोट ‘ARIA’! इंसानों जैसी है खासियत, लागत जान उड़ जाएंगे होश

चेक गणराज्य के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

चेक गणराज्य के रेस्तरां में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

CII suggests 10-point agenda on ease of business reforms ahead of Budget Business News & Hub

CII suggests 10-point agenda on ease of business reforms ahead of Budget Business News & Hub