in

संविधान की मूल भावना के खिलाफ है SC का फैसला, SC/ST उप वर्गीकरण पर क्यों भड़के अंबेडकर के पोते Politics & News

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SC sub-classification SC Ruling: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की संविधान पीठ के उस फैसले की आलोचना की है, जिसमें राज्यों को अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (SC/ST) को उप-वर्गीकृत करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण की एकरूपता के लिए यह जरूरी है कि SC/ST कोटे के अंदर वंचित समूह की पहचान कर उन्हें वास्तविक आरक्षण का लाभ दिया जाए और जो लोग पहले से लाभान्वित हैं, उन्हें क्रीमी लेयर में लाकर कोटे से बाहर किया जाय।

प्रकाश अंबेडकर ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की आलोचना की है और कहा है कि यह फैसला संविधान में निहित आरक्षण के अक्षरशः और मूल भावना के खिलाफ है। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि अगर SC/ST समूहों का कोई भी उप-वर्गीकरण किया जाना है, तो यह संसद द्वारा पारित नियमों के अनुसार किया जाना चाहिए। अदालत के फैसले के गंभीर परिणामों की चर्चा करते हुए अंबेडकर ने कहा कि यह केंद्रीय विषय है न कि राज्यों का विषय है।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति का उप-वर्गीकरण करने के लिए उपयुक्त अथॉरिटी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर यह जरूरी भी है तो यह संसद द्वारा ही किया जाना चाहिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर SC/ST और OBC कैटगरी में यह उप वर्गीकरण उचित है तो सामान्य श्रेणी में क्यों नहीं,जहां एक ही समुदाय के लोगों का एकाधिकार है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का समाधान आरक्षित और सामान्य दोनों श्रेणियों सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए।

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, “मैंने अभी तक सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला नहीं पढ़ा है। एक जज ने असहमति जताई है, उसका भी अध्ययन किया जाना चाहिए। यह देखा जाना बाकी है कि क्या अनुच्छेद 341 (जो राष्ट्रपति को एससी समुदायों की सूची बनाने का अधिकार देता है) का उल्लंघन किया गया है।” नगीना से सांसद आजाद ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि बिना सामाजिक-आर्थिक जाति सर्वेक्षण के ऐसा करना ठीक नहीं होगा। संविधान सभा की बहसें अवश्य पढ़नी चाहिए। पद मिलने से किसी दलित की सामाजिक स्थिति नहीं बदल जाती।”

बता दें कि सात जजों की संविधान पीठ ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के तहत कोटे के अंदर कोटा का उप वर्गीकरण करने की अनुमति दे दी है और कहा है कि राज्यों के पास इन कैटगरी की वंचित जातियों के उत्थान के लिए SC/ST में उप-वर्गीकरण करने की शक्तियां हैं। अपने फैसले में दलित जज  जस्टिस बीआर गवई ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्यों को एससी और एसटी में ‘क्रीमी लेयर’ की पहचान करनी चाहिए तथा उन्हें आरक्षण के दायरे से बाहर करना चाहिए। पीठ के दूसरे जज जस्टिस विक्रम नाथ ने भी इस दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा कि जैसे ओबीसी कैटगरी पर क्रीमी लेयर सिद्धांत लागू होता है, उसी तरह SC/ST कैटगरी में भी लागू होना चाहिए।

[ad_2]
संविधान की मूल भावना के खिलाफ है SC का फैसला, SC/ST उप वर्गीकरण पर क्यों भड़के अंबेडकर के पोते

भोले के भक्तों को अब डाक विभाग देगा गंगाजल, बड़े मंदिरों के बाहर लगेंगे स्टॉल Latest Haryana News

निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी ₹49.92 लाख कीमत में लॉन्च:कार में तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर को देगी टक्कर Today Tech News

निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी ₹49.92 लाख कीमत में लॉन्च:कार में तीन सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर को देगी टक्कर Today Tech News