[ad_1]
शिमला/चंडीगढ़. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी घोषणा की. इसके तहत उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये का मिलेगा सिलेंडर. 46 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा. मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में 14-18 साल की विधार्थियों को साल में 150 दिन Fortified दूध मिलेगा. हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत अब 5 लाख रूपये तक का मिल पाएगा लोन. सेल्फ़ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़कर 30000 होगा. सेलेफ हेल्प ग्रुप की समुह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रूपये करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा.
मंडी जिला के जोगिंदरनगर उपमंडल की लडभड़ोल तहसील की ग्राम पंचायत पिहड़ बेढहलू के गांव भरैडा के करीब आधा दर्जन परिवारों के बच्चे जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं. गांव और स्कूल के मध्य खड्ड होने के कारण बरसात के दिनों में खड्ड का जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ बहाव भी तेज हो जाता है और इस खड्ड पर कोई पुल न होने के कारण बच्चों को पानी में उतरकर स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में मौसम बदला है. हिमाचल में बीती रात को भारी बारिश हुई है. वहीं, हरियाणा में बुधवार हल्की बारिश देखने को मिली है. यहां पर बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. विनेश फोगाट कुश्ती के फाइनल में पहुंची है, जबकि नीरज चोपड़ा भी फाइनल में प्रवेश कर गए हैं.
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में समेज में फ्लड में मारे गए तीन लोगों की पहचान हो गई है. अब तक कुल 9 शव बरामद किए गए हैं और 3 की पहचान हो पाई है. मंडी के रामबन में 9 शवों बरामद हो चुके हैं और अंतिम शव की तलाश जारी है.
कांगड़ा के डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तथा आम जनमानस को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. डीसी ने कहा कि भारी बारिश के चलते ब्यास नदी में जल स्तर की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है इस बाबत आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत बीबीएमबी को बांध में जलस्तर को लेकर प्रतिदिन प्रातः छह बजे तथा सांय चार बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को रिपोर्ट भेजना जरूरी होगा. इसके साथ ही जल स्तर 1350 फीट तक पहुंचने पर पानी छोड़ना होगा.
मंडी के पधर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबन गांव में जारी सर्च आपरेशन के छठे दिन मंगलवार दोपहर को नौंवां शव बरामद कर लिया गया है. अब अंतिम लापता की तलाश के लिए सर्च आपरेशन जारी है. शव की पहचान 46 वर्षीय खुड्डी पत्नी चंदन लाल के रूप में हुई है. अब सिर्फ 30 वर्षीय हरदेव पुत्र भगत राम की तलाश करना बाकी है. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने नौवां शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जो अंतिम लापता बचा है उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
पानीपत में एक नाबालिग लड़की लापता है. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ती है और वह शनिवार से गायब है, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी. लेकिन अभी तक उनकी बच्चियों के कोई पता नही चला. परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए पड़ोस की लड़की से पूछताछ करने की मांग की.
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सिरसा में एक सफेद कार से 1 क्विंटल, 1 किलो, 200 ग्राम डोडा पोस्त और एक पिस्तौल 12 बोर व 4 कारतूस बरामद किए गए. गुप्त सूचना पर डी.आई.जी सिमरदीप सिंह और पुलिस अधीक्षक नितिका गहलौत के दिशा-निर्देशों में एसआई तरसेम सिंह की टीम ने रेलवे पुल के नीचे नाकाबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में प्रदीप कुमार, अमनदीप सिंह और जसवंत शामिल हैं, जो सिरसा के निवासी हैं. यह कार्रवाई हरियाणा एनसीबी प्रमुख एडीजीपी ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई.
[ad_2]
Source link