in

भारतीय प्लेयर ने खेली 346 रनों की रिकॉर्ड पारी, मुंबई की टीम ने 544 रनों से जीता मैच – India TV Hindi Today Sports News

भारतीय प्लेयर ने खेली 346 रनों की रिकॉर्ड पारी, मुंबई की टीम ने 544 रनों से जीता मैच – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : BCCI WOMEN TWITTER
इरा जाधव

Ira Jadhav Triple Century: महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में मुंबई की टीम और मेघालय की टीम के बीच मुकाबला बेंगलुरु के अलूर में हुआ, जिसमें मुंबई की टीम ने 544 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। मुंबई के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। इरा यादव ने तिहरा शतक लगाते ही इतिहास रच दिया है। वहीं कप्तान हर्ले गाला ने भी शतक जड़ा। 

इरा जाधव ने किया कमाल

मुंबई की टीम के लिए 14 साल की इरा जाधव ने ओपनिंग करते हुए दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 157 गेंद खेलते हुए कुल 346 रन बनाए, जिसमें 42 चौके और 16 छक्के शामिल रहे। उनके आगे मेघालय की गेंदाबाज टिक नहीं पाईं। इसी के साथ इरा महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली प्लेयर बन गईं। वह बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीमित ओवर के किसी टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी हैं।  इरा जाधव वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली सबसे कम उम्र की प्लेयर थीं, लेकिन वह अनसोल्ड रही थीं। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम के लिए स्टैंडबाय में रखा गया। 

कप्तान हर्ले गाला ने जड़ा शतक

इरा जाधव के साथ अलीना मुल्ला (8 रन) ओपनिंग करने उतरीं। लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। लेकिन इसके बाद इरा और कप्तान हर्ले गाला ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 274 रनों की साझेदारी हुई। हर्ले गाला ने 116 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया। मिताली हर्षद म्हात्रे 26 रन बनाकर नॉट आउट रहीं। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई की टीम 50 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 563 रन बनाने में सफल रही। 

मुंबई की टीम को मिली बड़ी जीत

इसके बाद मेघालय की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर बैटिंग नहीं पाई। टीम के लिए एक भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाई। पूरी टीम 25.4 ओवर्स में सिर्फ 19 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए जीया मंडरावडकर और ययाति ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। रितिका यादव और अक्षया शिंदे ने 2-2 विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही मेघालय की बल्लेबाजी बुरी तरह से ध्वस्त हो गई और टीम को 544 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: 

BCCI को मिला नया सचिव, जय शाह की जगह लेगा ये दिग्गज

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के दम पर भारत ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News



[ad_2]
भारतीय प्लेयर ने खेली 346 रनों की रिकॉर्ड पारी, मुंबई की टीम ने 544 रनों से जीता मैच – India TV Hindi

ओला इलेक्ट्रिक के लिए आई बुरी खबर, CCPA ने भेज दिया तीसरा नोटिस Business News & Hub

ओला इलेक्ट्रिक के लिए आई बुरी खबर, CCPA ने भेज दिया तीसरा नोटिस Business News & Hub

128 साल के हैं स्वामी शिवानंद सरस्वती, पिछले 100 सालों से आते रहे हैं कुंभ मेले में – India TV Hindi Politics & News

128 साल के हैं स्वामी शिवानंद सरस्वती, पिछले 100 सालों से आते रहे हैं कुंभ मेले में – India TV Hindi Politics & News