in

भीड़ के बीच शांति से निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देर से पहचाने लोग – India TV Hindi Latest Entertainment News

भीड़ के बीच शांति से निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देर से पहचाने लोग  – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भारत के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। कला और खेल के संगम से बनी ये जोड़ी फैन्स की सबसे पसंदीदा है। अक्सर ही विराट और अनुष्का पब्लिक प्लेस पर दिखते रहते हैं। लेकिन इन दोनों के साथ बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी नजर आते हैं। लेकिन रविवार को विराट और अनुष्का मुंबई के ‘गेट वे ऑफ इंडिया’ के पास नजर आए हैं। इस दौरान दोनों अकेले भीड़ के बीच शांति से गुजर गए। थोड़ी देर बाद लोग इस कपल को पहचान पाए।

#

इसके बाद लोगों ने उनकी तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इस कपल की सादगी की खूब तारीफ हो रही है। अनुष्का ने काले शॉर्ट्स और गुलाबी फ्लैट्स के साथ नीले रंग की ओवरसाइज़्ड शर्ट पहनी हुई थी। विराट ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी। जैसे ही पापराज़ी ने उन्हें ‘गुड मॉर्निंग’ के साथ बधाई दी, विराट ने उन्हें तेजी से नमस्ते कहा और अभिवादन का जवाब दिया। हालांकि, अनुष्का ने पैपराज़ी से उलझने से बचने का फैसला किया और आगे बढ़ गईं। 

प्रेमानंद महाराज के चरणों में पहुंचा था कपल

विराट और अनुष्का हाल ही में अपने बच्चों वामिका और अकाय को साथ लेकर प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के दर्शन करने भी पहुंचे। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दम्पति को हाथ जोड़कर महाराज का अभिवादन करते हुए फर्श पर बैठकर उनके उपदेश सुनते हुए दिखाया गया है। महाराज से बातचीत के दौरान अनुष्का ने बताया कि वह उनकी आध्यात्मिक बातें सुनती हैं। ‘पिछली बार जब हम आये थे तो मन में कुछ सवाल थे, मुझे लगा के पूछूंगी लेकिन जो भी बैठा था वहां पे उन सबने कुछ ना कुछ वैसा सवाल कर लिया था। जब आपके पास आने के हम बात कर रहे थे, मैं आदमी ही आदमी आपसे बात कर रहे थे, जो भी सवाल मेरे आ रहे थे।’

#

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुलाकात 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी और उन्होंने अपने रिश्ते को निजी रखा। उन्होंने 2017 में इटली में शादी की। कपल ने अपने पहले बच्चे वामिका नाम की एक बेटी जनवरी 2021 में और पिछले साल फरवरी में एक बच्चे का स्वागत किया। अनुष्का ने अपनी 2018 की फिल्म ज़ीरो के बाद से अभिनय से ब्रेक ले लिया है। लेकिन वह क्रिकेट लीजेंड झूलन गोस्वामी की जीवनी पर आधारित फिल्म चकदा एक्सप्रेस से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

#

Latest Bollywood News



[ad_2]
भीड़ के बीच शांति से निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देर से पहचाने लोग – India TV Hindi

Gautam Adani announces ₹65,000 crore investment in energy, cement projects in Chhattisgarh Business News & Hub

Gautam Adani announces ₹65,000 crore investment in energy, cement projects in Chhattisgarh Business News & Hub

Six killed in explosion at Czech restaurant Today World News

Six killed in explosion at Czech restaurant Today World News