in

दीपक हत्याकांड: मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर हुई प्रेस कांफ्रेस, Haryana News & Updates

दीपक हत्याकांड: मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर हुई प्रेस कांफ्रेस, Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

फरीदाबाद के सेक्टर-62 में आयोजित प्रेस वार्ता में देव सेना के अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने मृतक दीपक के हत्यारों की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. देव सेना ने दीपक के परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की भी मांग…और पढ़ें

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर-62 के कम्युनिटी सेंटर में देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता में देव सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाल किशन कौशल और महेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ. एस.एस. गौड़ कार्यालय सचिव अभिषेक गुप्ता और मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सैनी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा स्थानीय निवासियों और मृतक दीपक के परिजन मौजूद थे.

प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य मृतक दीपक के हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करना था. देव सेना ने प्रशासन से मांग की कि मृतक दीपक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

मृतक के पिता ने दोषी को कड़ी सजा देनी की मांग की
मृतक दीपक के पिता पंच देव ने बताया Local18 को बताया कि उनका बेटा 26 साल का था और परिवार की आजीविका का मुख्य स्रोत था. दीपक टेम्पो चलाता था. दीपक स्कूल के बच्चों को टेम्पो से लाने और ले जाने का काम करता था. दीपक की शादी हो गई थी और उसका 1 बच्चा भी है. 16 दिसंबर को वह अचानक लापता हो गया. पंच देव ने कहा मेरे बुढ़ापे और उनके परिवार का सहारा छिन गया है. पंच देव ने कहा हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

दीपक को मिल रही थी धमकियां
दीपक के बड़े भाई दिलीप ने Local18 बताया कि दीपक को पहले से धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि घटना के एक सप्ताह पहले दीपक की फोटो खींची गई थी, जो शक को और गहरा करती है. दिलीप ने सरकार और प्रशासन से दोषियों को सख्त सजा देने और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई.

#

देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा और न्याय से जुड़ा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.

[ad_2]

Gautam Adani announces ₹65,000 crore investment in energy, cement projects in Chhattisgarh Business News & Hub

Gautam Adani announces ₹65,000 crore investment in energy, cement projects in Chhattisgarh Business News & Hub

Six killed in explosion at Czech restaurant Today World News

Six killed in explosion at Czech restaurant Today World News