{“_id”:”678352ce94e1f2d5e30f549a”,”slug”:”young-man-died-in-car-bike-collision-on-safidon-asandh-road-in-jind-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: जींद में सफीदों-असंध मार्ग पर कार-बाइक टक्कर में युवक की मौत, मृतक तीन भाइयों में है सबसे छोटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
मृतक – फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के सफीदों-असंध मार्ग पर गांव रामपुरा के पास रविवार रात को एक दर्दनाक हादसे में बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सिल्लाखेड़ी निवासी संजू (27) के रूप में हुई है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार के अगले पहिए के नीचे फंसे संजू के शव को निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों और ग्रामीणों का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि संजू की शादी महज डेढ़ महीने पहले हुई थी और वह गांव पाजू के एक पोल्ट्री फार्म में काम करता था। हादसे के वक्त वह रात में अपने काम से घर लौट रहा था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों और परिजनों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। संजू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और शादी के बाद से पोल्ट्री फार्म में काम कर रहा था। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।