in

हरियाणा: बोर्ड परीक्षा में बनना चाहते हैं टॉपर तो ऐसे करें पढ़ाई, बनाएं दमदार Haryana News & Updates

हरियाणा: बोर्ड परीक्षा में बनना चाहते हैं टॉपर तो ऐसे करें पढ़ाई, बनाएं दमदार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में साइंस में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए थेओरी और प्रैक्टिकल पर समान ध्यान दें. नियमित अभ्यास, फार्मूलों की गहरी समझ, लिखने का अभ्यास और पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करना सफलता की कुंजी है. इन तरीकों को…और पढ़ें

फरीदाबाद: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में सफलता के लिए सही रणनीति और नियमित अभ्यास बेहद महत्वपूर्ण हैं. साइंस में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को समझदारी और मेहनत के साथ तैयारी करनी चाहिए. अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के अनुसार साइंस में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए थेओरी और प्रैक्टिकल दोनों पर ध्यान देना आवश्यक है.

साइंस के फार्मूलों और सवालों को समझने और सॉल्व करने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है. सबसे पहले पाठ्यपुस्तक में दिए गए उदाहरणों को पढ़ें, उन्हें समझें और फिर उन्हें सॉल्व करें. इसके बाद सभी अभ्यास प्रश्नों को एक- एक करके हल करने का प्रयास करें. फार्मूलों और न्यूमेरिकल सवालों की प्रैक्टिस तब तक करें जब तक वह पूरी तरह से समझ में न आ जाए.

गहराई से समझना जरूरी
साइंस में केवल रट्टा मारने से सफलता नहीं मिलती. हर विषय और टॉपिक को गहराई से समझना जरूरी है. न्यूमेरिकल प्रश्नों के लिए बार- बार अभ्यास करें और अपनी गलतियों को पहचानकर उन्हें सुधारें. इसके अलावा थेओरी के सवालों को याद करते समय लिखने का अभ्यास करें. बार- बार लिखने से याद की गई चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं.

पिछले सालों का हल करें प्रश्न पत्र
पिछले वर्षों के बोर्ड प्रश्न पत्रों को हल करना भी बेहद लाभकारी होता है. इससे न केवल परीक्षा पैटर्न समझ में आता है, बल्कि समय प्रबंधन में भी मदद मिलती है. साइंस के उत्तर हमेशा सीधे और स्पष्ट होने चाहिए. बोर्ड परीक्षा में लंबे उत्तर देने के बजाय सवाल के अनुरूप संक्षिप्त और सटीक जवाब लिखें.

कठिन टॉपिक्स पर देना होगा ध्यान
डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि विद्यार्थी साइंस के सभी टॉपिक्स को समझने और प्रैक्टिस करने में समय लगाते हैं तो अच्छे अंक प्राप्त करना आसान हो जाएगा. कठिन टॉपिक्स को बार- बार पढ़ें और सवाल हल करें. इस प्रकार की तैयारी से विद्यार्थी न केवल अच्छे बल्कि शानदार परिणाम हासिल कर सकते हैं.

[ad_2]

Los Angeles fire evacuees face price gouging Today World News

Los Angeles fire evacuees face price gouging Today World News

म्यूचुअल फंड SIP चूकने से निवेश पर पड़ता है असर:  SIP मिस न हो, इसके लिए सैलरी आने के तुरंत बाद की तारीख तय करें Business News & Hub

म्यूचुअल फंड SIP चूकने से निवेश पर पड़ता है असर: SIP मिस न हो, इसके लिए सैलरी आने के तुरंत बाद की तारीख तय करें Business News & Hub