in

विजय हजारे ट्रॉफी- महाराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा: अर्शिन कुलकर्णी का दोहरा प्रदर्शन, अर्शदीप को 3 विकेट; पडिक्कल के शतक से कर्नाटक भी जीता Today Sports News

विजय हजारे ट्रॉफी- महाराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा:  अर्शिन कुलकर्णी का दोहरा प्रदर्शन, अर्शदीप को 3 विकेट; पडिक्कल के शतक से कर्नाटक भी जीता Today Sports News

[ad_1]

बड़ौदा9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमों ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रन से हराया। वहीं, कर्नाटक ने बड़ौदा को 5 रनों से मात दी।

बड़ौदा में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 44.4 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। अर्शिन कुलकर्णी मैन ऑफ द मैच रहे।

दिन के दूसरे मुकाबले में बड़ौदा ने भी टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कर्नाटक ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा की टीम 49.5 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई। देवदत्त पडिक्कल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दोनों क्वार्टर फाइनल की मैच रिपोर्ट…

महाराष्ट्र बनाम पंजाब : कुलकर्णी का शतक, एक विकेट भी लिया

मुंबई की खराब शुरुआत, अर्शदीप सिंह ने 8 रन पर 2 झटके दिए कोताम्बी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लेकिन, अर्शदीप सिंह ने उन्हें पहले ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड कर दिया और उनके फैसले को गलत साबित किया। अर्शदीप ने 8 रन के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका भी दिया। उन्होंने सिद्धेश वीर को विकेटकीपर अनमोल मल्होत्रा के हाथों कैच कराया।

अर्शदीप सिंह ने कुल 3 विकेट झटके। इनमें से 2 विकेट पावरप्ले में आए।

अर्शदीप सिंह ने कुल 3 विकेट झटके। इनमें से 2 विकेट पावरप्ले में आए।

कुलकर्णी-बावने ने पारी संभाली, 145 रन की साझेदारी 8 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद ओपनर अर्शिन कुलकर्णी ने अंकित बावने ने मुंबई की बिखरती पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की। अर्शिन ने 107 और अंकित ने 60 रन की पारी खेली। लोअर ऑर्डर में निखिल नाइि ने नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 275 रन तक पहुंचा दिया। पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके।

रन चेज में विकेट गंवाती रही पंजाब, कोई फिफ्टी नहीं 276 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की शुरुआत औसत रही, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 44.4 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं बना सका। अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 49 और अनमोलप्रीत सिंह ने 48 रन स्कोर किए। मुंबई के मुकेश चौधरी ने 3 विकेट झटके।

कर्नाटक बनाम बड़ौदा : देवदत्त पडिक्कल का शतक, अनीश की फिफ्टी

मयंक अग्रवाल ने 6 रन बनाए, पडिक्कल-अनीश की सेंचुरी पार्टनरशिप बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, हालांकि 30 रन पर कप्तान मयंक अग्रवाल (6 रन) का विकेट गंवाने के बाद भी कर्नाटक की टीम 50 ओवर में 281 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हो गई। उसकी ओर से ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 102 रन बनाए, जबकि अनीश ने 52 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई।

मिडिल ऑर्डर ने 281 रन के स्कोर तक पहुंचाया एक समय कर्नाटक ने 172 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। पडिक्कल के 102 और अनीस के 52 रन पर आउट होने के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आर सिमरन ने 28, कृष्णन श्रीजीथ ने 28 और अभिनव मनोहर ने 21 रन बनाकर टीम को 281 के स्कोर तक पहुंचाया। बड़ौदा से राज लिम्बानी और अतीत शेठ को 3-3 विकेट मिले।

रन चेज में अकेले पड़े शाश्वत रावत, सेंचुरी जमाई 282 रन का टारगेट चेज कर रही बड़ौदा की शुरुआत भी मिलीजुली रही। टीम ने 31 रन पर ओपनर नीनाद (14 रन) का विकेट गंवाया। ऐसे में शाश्वत ने अतीत शेठ के साथ 99 रन जोड़े। शाश्वत ने शतक लगाते हुए 104 रन बनाए। इस जोड़ी को श्रेयस गोपाल ने तोड़ा। कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 30 रन का योगदान दिया, लेकिन उनके आउट होने के बाद शाश्वत अकेले पड़ गए। उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और बड़ौदा की टीम 276 रन पर ऑलआउट हो गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विजय हजारे ट्रॉफी- महाराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा: अर्शिन कुलकर्णी का दोहरा प्रदर्शन, अर्शदीप को 3 विकेट; पडिक्कल के शतक से कर्नाटक भी जीता

Los Angeles investigates fire blame as curfew enforced Today World News

Los Angeles investigates fire blame as curfew enforced Today World News

रोहतक पहुंची प्रो कबड्डी विजेता टीम हरियाणा स्टीलर्स:  कोच मनप्रीत बोले-भारत में कबड्‌डी का भविष्य उज्ज्वल, नशे से दूर रहें युवा – Rohtak News Today Sports News

रोहतक पहुंची प्रो कबड्डी विजेता टीम हरियाणा स्टीलर्स: कोच मनप्रीत बोले-भारत में कबड्‌डी का भविष्य उज्ज्वल, नशे से दूर रहें युवा – Rohtak News Today Sports News