in

Jio के 200 दिन वाले प्लान का आज है आखिरी दिन, चूके मौका तो खर्च होंगे ज्यादा पैसे – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 200 दिन वाले प्लान का आज है आखिरी दिन, चूके मौका तो खर्च होंगे ज्यादा पैसे – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के सस्ते और महंगे प्लान्स मौजूद हैं।

रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास टेलिकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सारे बेहतरीन प्लान्स मौजूद हैं। रिलायंस जियो स्पेशल मौके पर ग्राहकों के लिए नए नए प्लान्स भी लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने न्यू ईयर के मौके पर 200 दिन वाला प्लान पेश किया था। अब कंपनी इस प्लान को अपने पोर्टफोलियो से हटाने वाली है।

रिलायंस जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को सस्ते से लेकर महंगे प्लान्स ऑफर करता है। ठीक इसी तरह कंपनी के पास शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स भी मौजूद हैं। यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कंपनी अब अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स ला रही है। 

Jio के प्लान का आखिरी दिन

रिलायंस जियो ने पिछले साल दिसंबर महीने में लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ 200 दिनों तक चलने वाला प्लान पेश किया था। इस प्लान को 11 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया था। अगर आपने अब तक इस प्लान का फायदा नहीं लिया है तो बता दें कि जियो ने इसे लिस्ट में सिर्फ 11 जनवरी 2025 तक के लिए ही शामिल किया था। मतलब इस प्लान का फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है। 

जियो ने 200 दिन वाले इस प्लान को 2025 रुपये में लॉन्च किया था। जियो का यह प्लान करोड़ों मोबाइल यूजर्स की कई सारी जरूरतों को पूरा करता है। अगर आप आप बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं इस प्लान की तरफ जा सकते हैं। आइए आपको 2025 रुपये के रिचार्ज में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं। 

2025 के प्लान में मिलते हैं धांसू ऑफर

रिलायंस जियो अपने न्यू ईयर वेलकम ऑफर वाले 2025 रुपये के प्लान में एक से बढ़कर एक धमाकेदार ऑफर देता है। इस प्लान में पूरे 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है मतलब आप एक बार में ही करीब 6 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। आपको प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। इसके साथ ही सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

जियो का यह न्यू ईयर वेलकम ऑफर प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें अधिक डेटा चाहिए। इस प्लान में कुल 500GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए ऑफर किया जाता है। मतलब आप डेली 2.5GB डेटा हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। 

Jio दे रहा है कई सारे ऑफर्स

रिलायंस जियो का 2025 रुपये का प्लान दूसरे रेगुलर प्लान्स से काफी अलग है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को कई सारे एक्स्ट्रा ऑफर्स भी दे रही है। रिचार्ज प्लान लेने पर आपको 500 रुपये का Ajio कूपन दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्लान में EaseMyTrip पर फ्लाइट बुकिंग पर 1500 का डिस्काउंट कूपन मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको स्विगी के लिए 150 रुपये का कूपन ऑफर किया जाता है। 

यह भी पढ़ें- Jio ने फिर मचा दी हलचल, सिर्फ 49 रुपये में ग्राहकों को मिलेगी Unlimited Data की सुविधा



[ad_2]
Jio के 200 दिन वाले प्लान का आज है आखिरी दिन, चूके मौका तो खर्च होंगे ज्यादा पैसे – India TV Hindi

सर्दी से बचने के लिए परिवार ने ऐसा काढ़ा पिया कि 12 घंटे तक सोते रहे, फिर नींद खुली तो नजारा देखकर उड़ गए होश Haryana News & Updates

सर्दी से बचने के लिए परिवार ने ऐसा काढ़ा पिया कि 12 घंटे तक सोते रहे, फिर नींद खुली तो नजारा देखकर उड़ गए होश Haryana News & Updates

Violence against minorities: Majority of incidents ‘political in nature’; ‘not communally motivated’: Bangladesh police report Today World News

Violence against minorities: Majority of incidents ‘political in nature’; ‘not communally motivated’: Bangladesh police report Today World News