in

Sirsa News: स्वस्थ होंगे लोग, बच्चों का होगा मनोरंजन 73 पार्कों में लगाए जाएंगे झूले और जिम Latest Haryana News

Sirsa News: स्वस्थ होंगे लोग, बच्चों का होगा मनोरंजन 73 पार्कों में लगाए जाएंगे झूले और जिम Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा का नेहरू पार्क।

सिरसा। शहर के सुंदरीकरण के लिए नगर परिषद बड़ी परियोजना बनाकर कार्य कर रही है। पार्कों को संस्थाओं को गोद दे दिया है और संस्थाएं अपने स्तर पर सुधार करने का कार्य कर रही हैं। नगर परिषद प्रशासन ने नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए जिम लगाने की योजना बनाई है। वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए जाएंगे। एक करोड़ रुपये की लागत से 73 पार्कों में जिम व झूले लगाने का टेंडर नगर परिषद ने लगाया है।

Trending Videos

ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने बड़े स्तर पर पार्कों के सुंदरीकरण व लोगों के स्वास्थ्य के लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाया है। हालांकि सेक्टरों व शहर के अन्य पॉश इलाकों में पार्कों की स्थिति बेहतर है। संस्थाएं स्वयं पार्कों की देखरेख कर रही हैं। इसलिए पार्कों में जिम और झूले लगाने को लेकर कई बार मांग कर चुकी हैं। नगर परिषद के अधिकारियों ने छोटे टेंडर लगाने के बजाय सभी पार्कों का एक साथ ही एस्टीमेट बनाकर कार्य करवाने की योजना बनाई है।

काम की होगी निगरानी

अधिकारियों के अनुसार शहर में पार्कों की संख्या ज्यादा है। पार्कों के टुकड़ों में टेंडर लगाने से एजेंसियों की गुणवत्ता व डिजाइन को लेकर बदलाव देखने को मिलता है। हर छह महीने में जिम व झूलों के डिजाइन बदल जाते हैं। ऐसे में इस बार एक ही एजेंसी से काम करवाया जाएगा, जो जिम और झूलों के डिजाइन देंगे। इसका फायदा यह होगा कि पूरे शहर में एक ही डिजाइन व गुणवत्ता के जिम और झूले लगेंगे।

संस्थाएं कर रही हैं देखरेख

नगर परिषद प्रशासन ने सभी पार्कों को संस्थाओं और एनजीओ को सौंप दिया है। प्रति माह चार रुपये प्रति स्क्वेयर मीटर के हिसाब से रुपये नगर परिषद मासिक तौर पर जारी करती है। अहम बात यह है कि जिन संस्थाओं को पार्क दिए गए हैं उनमें कुछ संस्थाएं पहले भी अपने स्तर पर पार्कों की देखरेख कर रही हैं। जिन्होंने अपने आसपास के पार्कों को बेहतर बनाया है।

गर्मियों से पहले झूले और जिम लगाने का प्रयास

पार्कों में जिम और झूलों को लेकर 10 दिन का टेंडर प्रशासन ने लगाया है। इसका मकसद यह है कि सर्दी के सीजन में ही सभी पार्कों में जिम और झूले लग जाए। क्योंकि मार्च और अप्रैल में लोग बड़े स्तर पर पार्कों में घूमने और व्यायाम करने के लिए आते हैं। प्रशासन की कोशिश है कि मार्च से पहले पहले कम से कम 40 पार्कों में जिम और झूले लग जाए।

कई पार्कों में टूटे हुए हैं झूले

जानकारी के अनुसार शहर के 70 प्रतिशत पार्कों में झूले लगाए हुए हैं। 50 प्रतिशत पार्कों में जिम नहीं है। यहीं कारण है कि पार्कों में दोनों सुविधाएं एकसाथ नहीं मिल पा रही हैं। नगर परिषद पुराने झूले और जिम को पूरी तरह से बदलेगी। कई पार्कों में टूटे हुए झूलों के कारण चोट लगने के मामले भी सामने आए हैं।

पार्कों के सुंदरीकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पार्कों में लोगों को स्वास्थ्य लाभ और बच्चों को मनोरंजन की सुविधा मिले यहीं हमारा प्रयास है। कार्य में गुणवत्ता का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा।

-सुरेंद्र बैनीवाल, जिला नगर आयुक्त, नगर परिषद, सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: स्वस्थ होंगे लोग, बच्चों का होगा मनोरंजन 73 पार्कों में लगाए जाएंगे झूले और जिम

Fatehabad News: डेरे में 3 साल से हो रही थी चोरी, कैमरे लगे तो पकड़ में आया  Haryana Circle News

Fatehabad News: डेरे में 3 साल से हो रही थी चोरी, कैमरे लगे तो पकड़ में आया Haryana Circle News

Fatehabad News: अफीम सप्लाई का मुख्य आरोपी 4 साल बाद काबू  Haryana Circle News

Fatehabad News: अफीम सप्लाई का मुख्य आरोपी 4 साल बाद काबू Haryana Circle News