{“_id”:”678155b4d3368750650e9e3f”,”slug”:”gurugramtrial-at-hero-honda-chowk-near-delhi-jaipur-highway-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाइवे के पास हीरो होंडा चौक पर ट्रायल, यातायात उपायुक्त वीरेंद्र विज ने किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फ्लाईओवर(सांकेतिक) – फोटो : संवाद
विस्तार
#
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर फ्लाई ओवर की मरम्मत को लेकर बंद होने वाले मार्ग का ट्रायल शनिवार से होगा। ट्रायल सफल होने के बाद उसे एक माह के लिए बंद किया जाएगा। शुक्रवार को यातायात उपायुक्त वीरेंद्र विज ने हीरो-होंडा चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएचएआई अधिकारियों की टीम में हरीश कुमार, जितेंद्र यादव, मनोज कुमार, सतीश एवं संजीव तथा एसीपी पुलिस सुरिंदर कौर, एसीपी यातायात (हाईवे) समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
यातायात उपायुक्त ने आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित रखते हुए एनएचएआई अधिकारियों को होंडा चौक फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्दी ठीक करने के लिए मीटिंग की। सभी अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर की रिपेयरिंग के लिए लगभग एक महीने का समय लगेगा। इस दौरान जयपुर से दिल्ली की तरफ हीरो-होंडा फ्लाईओवर पर यातायात का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाला यातायात नीचे से निकाला जाएगा।
निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया कि हीरो-होंडा फ्लाईओवर की तरफ आने वाले वाहनों के उपयोग को पूरी तरह बंद किया जाएगा। फ्लाईओवर के नीचे जो भी कट हैं, वे बैरिकेड से बंद किए जाएंगे और साइड से डायवर्जऩ कर रोड चौड़ा किया जाएगा।
[ad_2]
Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाइवे के पास हीरो होंडा चौक पर ट्रायल, यातायात उपायुक्त वीरेंद्र विज ने किया निरीक्षण