in

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट के संन्यास पर बजरंग पुनिया ने किया ट्वीट, कहा- '… बोलने की स्थिति में नहीं हैं' Today Sports News

[ad_1]

Bajrang Punia Reaction on Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में विनेश फोगाट के खेलने की खबर ने पूरे देश को खुश कर दिया था. लेकिन इसके बाद उन्हें फाइनल के लिए डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. जिससे पूरा देश स्तब्ध रह गया था. अब आज यानी 8 अगस्त को सुबह 5:17 बजे विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की. जिसके बाद हर कोई दंग रह गया. इस पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने भी इस नाजुक समय में एक्स पर पोस्ट कर उनका हौसला बढ़ाया.

बजरंग पुनिया ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला
विनेश फोगाट के संन्यास वाले एलान के बाद तुरंत बाद ही बजरंग पुनिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया. इसके साथ बजरंग पुनिया ने लिखा- “विनेश आप हारी नहीं हराया गया है, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो.”

बजरंग पुनिया ने मीडिया साथियों से की कुछ समय देने की अपील
इसके बाद बजरंग पुनिया ने सुबह 9:27 बजे अपने एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने मीडिया के साथियों से अपील की कि वे उन्हें थोड़ा समय दें. इसके अलावा उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाने के लिए ध्यानवाद भी किया. उन्होंने लिखा- “हम कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. मैं माफी चाहूंगा की मैं आपके फोन या आपके मेसेज का रिप्लाई नहीं कर पा रहा हूं.”

यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Retirement: ‘कुश्ती जीत गई, मैं हार गई….’ डिसक्वॉलिफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग को कहा अलविदा



[ad_2]
Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट के संन्यास पर बजरंग पुनिया ने किया ट्वीट, कहा- '… बोलने की स्थिति में नहीं हैं'

सीगल इंडिया का शेयर 4.5% ऊपर ₹419 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹401 था; कंस्ट्रक्शन का काम करती है कंपनी Business News & Hub

सीगल इंडिया का शेयर 4.5% ऊपर ₹419 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹401 था; कंस्ट्रक्शन का काम करती है कंपनी Business News & Hub

RBI to set up public repository of Digital Lending Apps Business News & Hub

RBI to set up public repository of Digital Lending Apps Business News & Hub