in

पंजाब में ज्वेलर की हत्या का लाइव VIDEO: पैसों के लेनदेन में बहस करते हुए गली में आए, सिर में गोली मारकर भागा दोस्त – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब में ज्वेलर की हत्या का लाइव VIDEO:  पैसों के लेनदेन में बहस करते हुए गली में आए, सिर में गोली मारकर भागा दोस्त – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

ज्वेलर को गोली मारने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार (10 जनवरी) को ज्वेलर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पैसों के लेनदेन को लेकर व्यक्ति अपने बेटे, साले और परिजनों के साथ मृतक की दुकान पर आया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई।

.

इसके बाद आरोपी घर गया और पिस्टल लेकर आया। यहां उसने दोबारा बहस की और गली में आकर ज्वेलर को गोली मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरनपाल सिंह के रूप में हुई है।

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया। जिसमें गोली मारने के बाद आरोपी भागता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया।

मरने वाला और आरोपी दोनों दोस्त पुलिस के मुताबिक जसदीप सिंह चन्न और सिमरनपाल सिंह दोनों दोस्त थे। दोनों सुनार का काम करते थे। इनका एक-दूसरे के पास आना-जाना था। सिमरनपाल सिंह की टाहली वाला बाजार में जयपाल ज्वेलर के नाम से दुकान है। शुक्रवार दोपहर को जसदीप सिंह अपने बेटे और परिजन को लेकर लेन-देन को लेकर सिमरनपाल सिंह की दुकान पर गया।

इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने के बाद जसदीप सिंह वहां से चला गया। 3 बजे वह फिर से सिमरनपाल सिंह की दुकान पर आया और उससे बहस करने लगा। दोनों बहस करते हुए दुकान के बाहर गली में आ गए। इसी दौरान जसदीप सिंह ने पिस्टल निकाली और सिमरनपाल सिंह के सिर पर गोली मार दी।

मृतक सिमरनपाल सिंह की फाइल फोटो। वह ज्वेलरी शॉप चलाता था।

मृतक सिमरनपाल सिंह की फाइल फोटो। वह ज्वेलरी शॉप चलाता था।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया पुलिस ने आगे बताया कि गोली सिमरनपाल सिंह के सिर में लगी और वह गली में गिर गए। उसके बाद एक व्यक्ति ने आरोपी जसदीप सिंह चन्न को पकड़ लिया, जिससे वह घबरा गया और फरार हो गया। सिमरनपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आसपास के दुकानदार जमा हो गए। उन्होंने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी।

घटना के बाद आसपास के दुकानदार जमा हो गए। उन्होंने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी।

SP बोले- पीछा कर आरोपी पकड़ा घटना के बाद मौके पर सभी दुकानदार जमा हो गए। उन्होंने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ली और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पास में लगे CCTV कैमरे चेक किए।

SP एचएस रंधावा ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

*****************

पंजाब की ये खबर भी पढ़ें :-

पंजाब में बच्चे की मौत का लाइव VIDEO:गली से दोस्तों संग जा रहा था, सिर पर लोहे की ग्रिल आकर गिरी

पंजाब के मोहाली में सोमवार (6 जनवरी) को सेक्टर-80 स्थित मौली गांव में बन रही 6 मंजिला इमारत से लोहे की ग्रिल गली में जा गिरी। जिसमें गली से गुजर रहे 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ 2 दोस्त भी थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
पंजाब में ज्वेलर की हत्या का लाइव VIDEO: पैसों के लेनदेन में बहस करते हुए गली में आए, सिर में गोली मारकर भागा दोस्त – Amritsar News

विमेंस वनडे- भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया:  प्रतिका और तेजल की फिफ्टी; मंधाना के वनडे में 4 हजार रन पूरे Today Sports News

विमेंस वनडे- भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया: प्रतिका और तेजल की फिफ्टी; मंधाना के वनडे में 4 हजार रन पूरे Today Sports News

H5N1 वायरस के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए Health Updates

H5N1 वायरस के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए Health Updates