in

Rewari News: हर वर्ष करोड़ों खर्च, फिर भी जगह-जगह नजर आता है कूड़ा Latest Haryana News

Rewari News: हर वर्ष करोड़ों खर्च, फिर भी जगह-जगह नजर आता है कूड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: कूड़ा उठाने के लिए बाजार में पहुंची नगर परिषद की गाड़ी। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था होने के बाद भी अपेक्षित सफाई नहीं नजर आ रही है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है। कई जगह से गाड़ी नहीं आने की शिकायत मिलती है। इसका कारण गाड़ियों की कमी है।

शहर में कई स्थान तो ऐसे हैं जहां पर कूड़े की बड़ी गाड़ियां नहीं सकती हैं। इसके लिए ई-रिक्शा की जरूरत होती है। नियमित सफाई नहीं होने से लोग मजबूरन कूड़ा इधर-उधर फेंकते हैं। घर-घर कूड़ा कलेक्शन पर करीब 5 करोड़ रुपये हर साल खर्च होते हैं। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि करीब 60 से 65 गाड़ियां कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई हैं। लोगों का कहना है कि 40 से 50 गाड़ियां ही नजर आती हैं। सूखा और गीला कचरा अलग नहीं किया जाता है। लोग मिक्स ही गाड़ी में फेंक देते हैं। 31 दिसंबर को ठेकेदार का ठेका भी खत्म हो गया है। ठेका को लेकर निगम परिषद अधिकारियों की तरफ से मंजूरी मांगी गई है। लोग नहीं चाहते हैं कि जो एजेंसी कूड़ा उठा रही है वही एजेंसी दोबारा से लगे। क्योंकि लोग सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं।

110 से टन निकलता है कूड़ा

शहर से रोजाना 100 से 110 टन कूड़ा निकलता है। जो गाड़ियां व ई-रिक्शा कर्मचारियों के पास हैं, इतने में यह कूड़ा उठाना मुश्किल है। ना तो पर्याप्त कर्मचारी हैं और ना ही कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त गाड़ियां हैं। गाड़ियों की और अधिक जरूरत है। शहर में करीब 31 वार्ड हैं। पौने तीन लाख की आबादी यहां पर बस्ती है। यही कारण है कि कम संसाधन और अधिक जनसंख्या के कारण शहर में हमेसा जगह-जगह कूड़ा डंप हुआ मिलता है।

विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया गया है। लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। कई सामाजिक संगठन इसमें सहयोग कर रहे हैं लेकिन ज्यादा कामयाबी नहीं मिल रही है। अभी भी जिन-जिन जगहों पर सफाई की गई थी, वहां पर आसपास फिर से कूड़े का ढेर लगना शुरू हो चुका है। कुल मिलाकर, लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है ताकि वह कूड़ा इधर-उधर ना फेंके। हालांकि लोग मानते हैं कि प्रशासन की ही खामियां हैं। लोग चाहते हैं कि कूड़ेदान लगाए जाएं।

वर्जन:

कूड़ा कलेक्शन के लिए 60 से 65 गाड़ियां लगाई गई हैं। इसमें ई-रिक्शा भी शामिल हैं। 31 दिसंबर को कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का ठेका खत्म हो गया था, जिसे दोबारा बढ़ाने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया है। फिलहाल सफाई व्यवस्था अच्छे तरीके से चल रही है।-सुधीर, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर परिषद रेवाड़ी

[ad_2]
Rewari News: हर वर्ष करोड़ों खर्च, फिर भी जगह-जगह नजर आता है कूड़ा

पाकिस्तान का प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा खत्म करने को US संसद में Bill पेश  – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान का प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा खत्म करने को US संसद में Bill पेश – India TV Hindi Today World News

नोएल टाटा की बेटियां रतन टाटा-इंस्टीट्यूट के बोर्ड में शामिल:  इस्तीफा देने वाले ट्रस्टी ने लेटर लिखकर प्रोसेस पर असंतोष जताया Business News & Hub

नोएल टाटा की बेटियां रतन टाटा-इंस्टीट्यूट के बोर्ड में शामिल: इस्तीफा देने वाले ट्रस्टी ने लेटर लिखकर प्रोसेस पर असंतोष जताया Business News & Hub